पटना: बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी (Rajeev Pratap Rudy) के सांसद निधि से दिए गए एम्बुलेंस में शराब मिलने के बाद सूबे में नया विवाद शुरू हो गया है. शराबबंदी वाले राज्य में एम्बुलेंस से शराब मिलने के बाद विपक्ष के नेता बिहार की एनडीए सरकार (NDA Government) को घेर रहे हैं. पूरे मामले में बीजेपी सांसद ने सफाई देते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग भी की है, लेकिन मामला ठंडा होने का नाम नहीं ले रहा. इसी क्रम में गुरुवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने शराब बरामदगी मामले में सरकार को घेरा है. साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर भी निशाना साधा है.


मुख्यमंत्री से सवाल नहीं करना


तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा, " बिहार में समय पर “दवा” मिले ना मिले लेकिन हर समय “दारू” जरूर मिल जाएगी. यह बिहार में डबल इंजन सरकार की अद्भुत व्यवस्था की अद्भुत डबल गारंटी है. बीजेपी एमपी एम्बुलेंस में शराब की सप्लाई कराते हैं. मुख्यमंत्री से सवाल नहीं करना क्योंकि उनका तकिया कलाम और कानून अपना काम कर रहा है."










पप्पू यादव ने भी साधा था निशाना





वहीं, इस मामले में जेल में बंद पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने भी ट्वीट कर प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने ट्वीट कर कहा था, " मैं एम्बुलेंस मामले को उजागर कर जेल में हूं. उधर, सांसद एम्बुलेंस से शराब की तस्करी जारी है. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सांसद राजीव प्रताप रूडी की सांसद निधि के एम्बुलेंस से 280 ली देशी शराब बरामद हुई. मतलब एम्बुलेंस मरीज के लिए उपलब्ध हो या,नहीं पर शराब की तस्करी के लिए उपलब्ध है."


क्या है पूरा मामला ?


मालूम हो कि जिले के भगवान बाजार थाना की पुलिस ने बुधवार को थाना क्षेत्र के श्यामचक इलाके में सांसद निधि से दिए गए एम्बुलेंस की रोक कर तलाशी ली थी. गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई के दौरान एम्बुलेंस के स्ट्रेचर पर बिछे चादर के नीचे से छह बोरी देशी शराब बरामद की गई थी. बरामद शराब लगभग 280 लीटर थी. ऐसे में एम्बुलेंस चालक को तत्काल हिरासत में लेते हुए पुलिस में एंबुलेंस को जब्त कर थाने चली आई थी. 


थाने में एंबुलेंस चालक से गहन पूछताछ की गई. इस दौरान डोरीगंज थाना क्षेत्र के कोटवा रामपट्टी पंचायत के मुखिया जयप्रकाश सिंह सहित तीन लोगों का नाम सामने आया, जिनके खिलाफ मद्य निषेध की धारा में मामला दर्ज कर लिया गया है. 


बता दें कि जिस एम्बुलेंस से शराब जब्त की गई है, उसे सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी के सांसद निधि से 2019 में खरीदकर पंचायतों में मुखिया को सुपुर्द किया गया था. ताकि ग्रामीण इलाकों से बीमार लोगों को स्वास्थ्य केंद्रों पर पहुंचाने में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े. लेकिन अब उसी एम्बुलेंस से शराब तस्करी की बात सामने आई है.



यह भी पढ़ें -


Bihar Politics: भाई प्रिंस राज पर हुआ सवाल तो चिराग पासवान खुद को बताने लगे निर्दोष, कही यह बात


Bihar News: जातीय जनगणना पर उपेंद्र कुशवाहा ने दिया बड़ा बयान, बिहार में इन लोगों को छोड़ना पड़ सकता आरक्षण