Bihar News: हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एंबुलेंस ड्राइवर की मौत, दूसरा घायल, नाराज लोगों ने किया हंगामा
Bihar News: परिजनों का कहना था कि हाईटेंशन बिजली का तार जर्जर था. ऐसे में ठेला के पास अचानक टूटकर गिर पड़ा, जिससे मौके पर ही फिरोज आलम की मौत हो गई.
गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले के बंजारी मोहल्ले में मंगलवार की दोपहर हाईटेंशन तार के टूटकर गिरने से एंबुलेंस ड्राइवर की मौत हो गई. वहीं, उसे बचाने गया दूसरा युवक भी झुलस गया. झुलसे युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक की पहचान नगर थाने के भितभेरवां गांव निवासी अब्दुल मुनाफ के बेटे फिरोज आलम के रूप में की गई.
घटना के बाद लोगों ने किया हंगामा
वहीं, करंट से झुलसे बंजारी मोहल्ले के अरविंद यादव को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. हादसे के बाद सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. उधर, मौत से नाराज लोगों ने सदर अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया. आक्रोशित लोगों ने बिजली कंपनी की लापरवाही से हादसा होने का आरोप लगाया. पुलिस ने किसी तरह से लोगों को समझा कर शांत कराया.
Bihar News: दरभंगा में CM नीतीश कुमार पर बरसे तेजस्वी यादव, चुनाव परिणाम आने से पहले लगाया बड़ा आरोप
अधिकारियों को दी गई सूचना
परिजनों का कहना था कि हाईटेंशन बिजली का तार जर्जर था. ठेला के पास अचानक टूटकर तार गिरा, जिससे मौके पर ही फिरोज आलम की मौत हो गई. उधर, हंगामा शांत होने के बाद देर शाम में प्रक्रिया पूरी पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया. पोस्टमार्टम के बाद शव सुपुर्द-ए-खाक के लिए परिजनों को सौंपा गया. नगर इंस्पेक्टर ललन कुमार ने कहा कि मामले में वरीय अधिकारियों को सूचना दी गई है. विभागीय स्तर पर मामले की जांच चल रही है.
यह भी पढ़ें -
Bihar News: निगरानी की टीम ने बेतिया के सीओ को गिरफ्तार किया, धनतेरस के दिन ले रहे थे ढाई लाख रुपये