पटना: सोशल मीडिया ऐसा प्लेटफॉर्म है कि पता नहीं कौन कब वायरल हो जाए. इंस्टाग्राम, यूट्यूब शॉर्ट्स आदि पर लोग खूब वीडियोज बनाकर शेयर करते हैं. ऐसे प्लेटफॉर्म पर बिहार की भाषा या भोजपुरी गानों का इतना क्रेज है कि विदेशी भी रील्स बनाने से या शॉर्ट्स बनाने से खुद को नहीं रोक पा रहे हैं. अमेरिकन यूट्यूबर एंड्रयू हिक्स (American YouTuber Andrew Hicks) का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब वायरल हो रहा है.
मैथिली में बोलते हुए बनाया वीडियो
एंड्रयू हिक्स अमेरिका के हैं लेकिन धाराप्रवाह हिंदी और भोजपुरी के साथ मैथिली भी बोल लेते हैं. इसके जरिए उन्होंने कई लोगों का ध्यान खींचा है. इंस्टाग्राम पर अच्छे फॉलोवर्स हैं. एक ताजा वीडियो उन्होंने शेयर किया है जिसके साथ लिखा है- 'हमलोग एक बिहारी परिवार हैं'. इस वीडियो में वह अपने बेटे से मैथिली भाषा में बात करते हैं. इतने अच्छे से बोलते हैं कि यह बिल्कुल पता नहीं चलेगा कि कोई अमेरिकन मैथिली बोल रहा है.
यूजर ने किए एक से एक कमेंट
इस वीडियो में वह अपने बेटे से पूछते हैं 'मैथिली बूझे छीये बउआ...' वीडियो पर लोग तरह-तरह के एक से एक कमेंट कर रहे हैं. प्रशांत नाम के एक यूजर ने इंस्टाग्राम पर लिखा- "मर्दे पहिले तु बताव तोरा कौन सिखा रहलो है...." एक यूजर ने लिखा कि कनिया (पत्नी) और बउआ दोनों बहुत सुंदर है.
इसके पहले लालू पर भी बना चुके हैं वीडियो
एक वीडियो लालू यादव पर भी बनाया था- "जब तक समोसे में आलू, तब तक बिहार में लालू. एंड्रयू भी गर्व से यह भी कहते हैं कि, "मेरे पास अमेरिकी पासपोर्ट हो सकता है, लेकिन मेरा दिल बिहार के लिए धड़कता है." एंड्रयू हिक्स के इस तरह के कई वीडियोज हैं जो खूब वायरल हो रहे हैं. एक बार फिर उनका वीडियो वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें- G20 Summit 2023: 'इंडिया' और भारत पर मचे घमासान के बीच दिल्ली पहुंच रहे CM नीतीश, G20 के भोज में होंगे शामिल