कैमूर: बिहार में लॉकडाउन एक बार फिर बढ़ा दिया गया है. अब आठ जून तक लोगों को गाइडलाइंस का पालन करना होगा. सूबे में लागू लॉकडाउन के बीच कैमूर जिले में महिला थाने में शादी करने का मामला सामने आया है. मिली जानकारी अनुसार जिले के भभुआ महिला थाना स्थित कोटेश्वर मंदिर में रविवार की देर रात प्रेमी युगल की पुलिस ने शादी करा दी. हिंदू रीति रिवाज के अनुसार शादी की सारी रस्मों को निभाया गया.
एक साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग
दरअसल, भभुआ थाना क्षेत्र के बेतरी गांव निवासी शुभम तिवारी का भभुआ शहर के एकता चौक निवासी लड़की के साथ पिछले एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. लेकिन लॉकडाउन की वजह से दोनों का मिलना-जुलना बंद हो गया. इस बात से परेशान एक दूसरे के प्यार में पागल प्रेमी युगल थाने पहुंच गए और पुलिस से उनकी शादी करवा देने की गुहार लगाई.
परिजनों की सहमती से कराई शादी
ऐसे में महिला थाने की पुलिस ने दोनों के परिजनों को थाने बुलाया. परिजनों के आने के बाद उन्हें समझा-बुझाकर शादी के लिए राजी किया गया और फिर महिला थाना परिसर स्थित कोटेश्वर महादेव मंदिर में ही दोनों की शादी करा दी गई. इस संबंध में जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि लड़का और लड़की के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. ऐसे में दोनों की शादी करा दी गई. दोनों परिवार शादी से खुश है.
वहीं, महिला थाने की पुलिस ने बताया कि प्रेमी युगल ने लॉकडाउन में शादी करने की इच्छा जताई. उन्होंने कहा कि वे शादी करना चाहते हैं, लेकिन कोई मंदिर नहीं खुला है, इसलिए उन्हें कहीं जगह नहीं मिल रही है. ऐसे में उनकी शादी थाना परिसर स्थित मंदिर में करा दी जाए. दोनों के परिजनों को बुलाकर आपसी सहमति से शादी करा दी गई.
यह भी पढ़ें -
Maharani Web Series: 'महारानी' के राबड़ी कनेक्शन से खफा हैं रोहिणी अचार्या, ट्वीट कर कही ये बात
'साइकिल गर्ल' ज्योति के पिता की हार्ट अटैक से मौत, 10 दिनों पहले चाचा को दी थी मुखाग्नि