कोरोना संकट के बीच श्रेयसी सिंह पहुंचीं जमुई सदर अस्पताल, कोविड वार्ड जाकर जाना मरीजों का हाल
जमुई विधायक श्रेयसी सिंह ने लिखा, " संक्रमित मरीजों का हाल चाल पूछने कोविड वार्ड भी गई. कोरोना हो या ना हो लोगों को यह विश्वास दिलाना है कि कोरोना महामारी है, मगर हम सब मिलकर इसका डटकर सामना करेंगे. आप सबों से अपील है कि अधीर ना हों. मैं हर परिस्थिति में आपके साथ हूं."
![कोरोना संकट के बीच श्रेयसी सिंह पहुंचीं जमुई सदर अस्पताल, कोविड वार्ड जाकर जाना मरीजों का हाल Amidst Corona crisis, Shreyasi Singh reached Jamui Sadar Hospital, visiting the Kovid ward and the condition of patients ann कोरोना संकट के बीच श्रेयसी सिंह पहुंचीं जमुई सदर अस्पताल, कोविड वार्ड जाकर जाना मरीजों का हाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/01/f9fa46b668fda6c435bffc6835b0f8e9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: कोरोना काल में जब सभी नेता घर से बाहर निकलने से परहेज कर रहे हैं, उसी बीच बीजेपी नेता और विधायक श्रेयसी सिंह शुक्रवार को जमुई सदर अस्पताल पहुंची. उन्होंने पूरे अस्पताल का निरीक्षण किया और सारी व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली. इसके बाद उन्होंने पीपीई किट पहना और सीधे अस्पताल स्थित कोविड वार्ड पहुंच गईं. वहां उन्होंने मरीजों को मिल रही सुविधा का जायजा लिया और कोरोना से लड़ाई लड़ रहे लोगों की हौसला अफजाई की.
सोशल मीडिया पर लिखा पोस्ट
इस संबंध में श्रेयसी सिंह ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखा, जिसमें उन्होंने लिखा, " कोरोना महामारी की बिगड़ती स्थिति के मद्देनजर सदर अस्पताल, जमुई का निरीक्षण किया. पिछले 15-20 दिनों से कोरोना महामारी को लेकर लगातार स्वास्थ्य कर्मियों, पदाधिकारियों और स्वास्थ्य मंत्री के संपर्क में हूं. शुरुआत से ही जमुई जिला में कोरोना जांच, इलाज के उपकरण और बेड की संख्या बढ़ाने पर जोर रहा है."
5/5साथ ही संक्रमित मरीजों का हाल चाल पूछने कोविड वार्ड भी गए। लोगों को यह विश्वास दिलाना है कि इस महामारी का हम सब मिलकर और डटकर सामना करेंगे। हम हर परिस्थिति में आपके साथ हैं और इसी उद्देश्य से कोविड वार्ड में PPE Kit पहनकर संक्रमित मरीजों से मिलकर उनका हाल चाल जाना। pic.twitter.com/Nniun7qpGD
— Shreyasi Singh (@ShreyasiSingh20) April 30, 2021
उन्होंने लिखा, " कोरोना मरीजों के लिए अस्पताल में 40 और बेड बढ़ाए जाएंगे, जिससे कोरोना मरीजों के लिए जिला सदर अस्पताल में कुल बेड की संख्या 80 हो जाएगी. जिले वासियों को यह भी संदेश देना चाहती हूं कि सुविधाओं के अभाव में जो लोग पटना और भागलपुर जाने को विवश हैं, उन्हें सभी सुविधाएं जमुई में जल्द से जल्द उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही हूं."
3/5जिले वासियों को यह भी संदेश देना चाहते हैं कि सुविधाओं के अभाव में जो लोग पटना और भागलपुर जाने को विवश हैं, उन्हें सभी सुविधाएं जमुई में जल्द से जल्द उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहे हैं। pic.twitter.com/x6K6KHuwsF
— Shreyasi Singh (@ShreyasiSingh20) April 30, 2021
श्रेयसी ने लिखा, " संक्रमितों के इलाज में बेहद कारगर बाईपैप मशीन सदर अस्पताल, जमुई में उपलब्ध करवाने के बारे में बीएमएसआईसीएल के मैनेजिंग डायरेक्टर और जिला चिकित्सा पदाधिकारी को मैंने जो सुझाव दिया था, उसके बारे में भी उन्होंने बताया कि जल्द ही उपलब्ध हो जाएगा."
उन्होंने लिखा, " संक्रमित मरीजों का हाल चाल पूछने कोविड वार्ड भी गई. कोरोना हो या ना हो लोगों को यह विश्वास दिलाना है कि कोरोना महामारी है, मगर हम सब मिलकर इसका डटकर सामना करेंगे. आप सबों से अपील है कि अधीर ना हों. मैं हर परिस्थिति में आपके साथ हूं और इसी उद्देश्य से कोविड वार्ड में पीपीई किट पहनकर संक्रमित मरीजों से मिलकर उनका हाल चाल जाना."
यह भी पढ़ें -
दिल्ली AIIMS से लालू यादव को मिला डिस्चार्ज, बड़ी बेटी मीसा भारती के घर में रहेंगे RJD सुप्रीमो
बिहार: जहानाबाद में कोरोना ने और छह लोगों की ली जान, संक्रमितों का आंकड़ा 1600 पार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)