पटनाः पटना स्थित कोरोना डेडिकेटेड एनएमसीएच हॉस्पिटल की स्थिति किसी से छुपी नहीं है. लगातार कई वीडियो वायरल हुए जो सुशासन बाबू के दावों की पोल खोलते दिखे. यहां तक की जब केंद्रीय टीम निरीक्षण करने पहुंची. केंद्रीय टीम को वास्तविकता बताने पर हॉस्पिटल के अधीक्षक निर्मल कुमार सिन्हा पर कार्यवाही हुई है.


हालांकि सरकार की भद्द पीटने के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने सुरक्षा कवच के साथ हॉस्पिटल का जायजा लिया और स्थिति नियंत्रण में होने का दावा किया. वैसे में इस तरह की तस्वीर का फिर से सामने आना एनएमसीएच में फैले कुव्यवस्था और लाचार सिस्टम के पोल खोलने को काफी है.


आरजेडी द्वारा अपने ऑफिसियल ट्वीटर हैंडल से ये तस्वीरें साझा की गई है. जिसमें मौजूदा सरकार पर तंज भरे शब्दों में कहा गया है कि मजाल है कि कोई नीतीश सरकार को सुधार दे? पटना हाईकोर्ट झिंझोर रहा है, विपक्ष झकझोर रहा है और आम जनता का गुस्सा हिलोर रहा है, पर कोई असर नहीं, मरीजों का कोई ख्याल नहीं, देखभाल नहीं संवेदनहीनता की भेंट चढ़ते परिवारों की खुशियों का कोई मलाल नहीं.


वायरल वीडियो में क्या है तस्वीर


वायरल वीडियो राजधानी पटना के एनएमसीएच हॉस्पिटल के कोरोना वार्ड के वार्ड संख्या 9 की है जहां तीन दिन से मृतक की बॉडी पड़ी है. उसको कोई उठाने वाला नहीं है. स्थिति ये है कि वार्ड में न तो बिजली है और न ही ऑक्सीजन की व्यवस्था, पिछले दो दिन से एक कर्मचारी को भी वहां इलाज के लिए रखा गया पर उसकी भी स्थिति नाजुक है कोई देखने वाला नहीं है. वहीं हॉस्पिटल के कॉरिडोर में मरीज ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ वैसे ही फर्श पर तड़पते दिख रहे हैं.


जहां वार्ड में भर्ती मरीजों के परिजनों का कहना है कि यहां लाइट नहीं है किसी भी चीज का व्यवस्था नहीं है. मरीजों का कोई देख-रेख नहीं हो रही है. शिकायत करने पर कभी किसी के पास तो कभी किसी और के पास जाने की सलाह दी जाती है पर होता कुछ नहीं है. यहां हम गर्मी से बेचैन है कोई देखने वाला नहीं है. जिन मरीजों के साथ उनके परिजन नहीं है उनको देखने वाला कोई नहीं है.


लचर व्यवस्था के लिए मुख्यमंत्री ने लगाई थी फटकार


पिछले शनिवार को कैबिनेट मीटिंग में मुख्यमंत्री का गुस्सा देखने लायक था. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव की जमकर क्लास लगाई थी. उन्होंने सख्त निर्देश दिया था कि ऐसा ही रवैया रहा तो उनपर कार्यवाही की जा सकती है.


इसे भी देखेंः
Rajasthan Crisis: देशभर में सभी राज्यों के राजभवन के बाहर प्रदर्शन करेगी कांग्रेस, सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई आज


राजस्थान: CM गहलोत बोले- उम्मीद करते हैं राज्यपाल जल्द विधानसभा सत्र बुलाने का आदेश देंगे