पटना: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) की रैली को लेकर बिहार की राजनीति में हलचल तेज हो गई है. इस कार्यक्रम को लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई है. वहीं, बीजेपी (BJP) इसको लेकर काफी एक्टिव दिख रही है. अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर बिहार बीजेपी ने काफी तैयारी भी की है. अमित शाह लखीसराय में रैली को संबोधित करने के लिए पटना पहुंच चुके हैं. पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) ने उनका स्वागत किया.


रैली से पहले बीजेपी के तमाम दिग्गज पहुंचे लखीसराय 


अमित शाह लखीसराय की रैली में लोगों को संबोधित करेंगे. इससे पहले वह भगवान शिव और देवी पार्वती को समर्पित प्रसिद्ध मंदिर अशोक धाम में पूजा-अर्चना करेंगे. अमित शाह रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में हुई प्रगति के बारे में बताए जाने की संभावना है. वहीं, लखीसराय में अमित शाह के संबोधन से पहले बीजेपी के तमाम दिग्गज पहुंचे हुए हैं. इसके साथ ही लोगों को मंच से संबोधित कर रह हैं.


लखीसराय के अशोक धाम संग्रहालय जाएंगे अमित शाह


बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बृहस्पतिवार को बिहार और इसके अगले दिन राजस्थान का दौरा करेंगे, जिस दौरान वह दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे. केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के नौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी के ‘संपर्क से समर्थन’ अभियान के तहत शाह इन दो रैलियों को संबोधित करेंगे. बीजेपी सूत्रों के अनुसार अमित शाह 29 जून को बिहार के लखीसराय जाएंगे. वहां अशोक धाम संग्रहालय जाएंगे और इसके न्यासियों से मुलाकात करेंगे. साथ ही लखीसराय के गांधी मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.


ये भी पढ़ें: Amit Shah Bihar Visit: बिहार में आज अमित शाह, लखीसराय में करेंगे रैली, ललन सिंह के क्षेत्र में 'खेल' की तैयारी शुरू?