Delhi Ordinance Bill: संसद में अमित शाह जेडीयू और आरजेडी पर बरसे, नीतीश की पार्टी को याद दिलाया इतिहास
Amit Shah: दिल्ली संशोधन विधेयक के दौरान संसद भवन में जमकर सरकार और विपक्ष के नेताओं बीच जमकर आरोप-प्रत्यारोप हुआ. इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जेडीयू और आरजेडी पर हमला बोला.
पटना: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, दिल्ली (संशोधन) विधेयक, 2023 पर लोकसभा ( Lok Sabha Elections 2024) में चर्चा के दौरान जेडीयू (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) पर हमला बोला था. इसको लेकर अमित शाह ने जेडीयू पर हमला बोला. उन्होंने गुरुवार को कहा कि जेडीयू का जन्म ही आरजेडी (RJD) का विरोध करने के लिए हुआ था. जेडीयू ने आज इसे तोड़ दिया. सत्ता प्राप्त करने के लिए वो जेडीयू आज आरजेडी के साथ गठबंधन में है. वहीं, आगे उन्होंने शिवसेना (Shiv Sena) पर तंज कसते हुए कहा कि जो बाला साहेब ठाकरे के सिद्धांतों पर चलते थे वे आज कांग्रेस के साथ बैठे हैं.
ललन सिंह पर साधा निशाना
अमित शाह ने मणिपुर मुद्दे पर कहा कि गठबंधन टूटने वाला बिल जैसे ही सामने आया, विपक्षियों को मणिपुर, दंगा, लोकतंत्र इत्यादि याद नहीं आया. तमाम विपक्षी एकत्रित होकर सामने बैठे हैं और यह लोग 130 करोड़ लोगों को बताते हैं कि हमें मणिपुर, लोकतंत्र की चिंता नहीं है सिर्फ चुनाव की चिंता है. वहीं, आगे उन्होंने ललन सिंह पर हमला बोलते हुए कहा कि राजीव रंजन लोकलाज के बारे में आप तो मत ही बोलिए, क्योंकि जिस चारा घोटाला को लेकर बिहार की जनता के सामने गए थे. अब वही चारा घोटाला करने वाले के साथ बैठे हैं.
लोकलाज होना चाहिए- ललन सिंह
वहीं, ललन सिंह ने संसद में बीजेपी सांसदों को खुली चुनौती देते हुए कहा कि अगले लोकसभा चुनाव में आपकी विदाई तय है. उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह कहते हैं कि भ्रष्टाचार पर कार्रवाई होगी लेकिन वो खुद 70 हजार करोड़ के आरोपियों को अपने साथ कर लिया. ललन सिंह का इशारा एनसीपी नेता अजित पवार की तरफ था. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि लोकलाज होना चाहिए. वहीं, ललन सिंह के इस बयान पर अमित शाह ने प्रतिक्रिया दी.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: नालंदा छोड़कर फूलपुर... UP आए CM नीतीश तो बिहार में खराब न हो जाए JDU का हाल