(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar Politics: अमित शाह की सभा से पहले नीतीश कुमार ने की अपनी पार्टी के दो बड़े नेताओं से मुलाकात, समझिए मायने
Bihar CM Nitish Kumar: नीतीश कुमार इन दिनों सुबह-सुबह नेताओं और अधिकारियों से आवास पर जाकर मिल रहे हैं. शनिवार को विजय कुमार चौधरी से और सचिव दीपक कुमार से मिले थे.
पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) इन दिनों इस तरह एक्टिव हैं कि सुबह-सुबह कहीं पहुंच जा रहे हैं. कभी सचिवालय तो कभी अपनी पार्टी के नेताओं के आवास जाकर मिल रहे हैं. इतना ही नहीं बल्कि कभी-कभी अधिकारियों से भी मिलने पहुंच जा रहे हैं. रविवार (05 नवंबर) को भी कुछ ऐसा ही हुआ. एक तरफ गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) मुजफ्फरपुर के पताही हवाई अड्डा मैदान में सभा को संबोधित करेंगे तो उससे पहले नीतीश कुमार अपनी पार्टी के दो बड़े नेताओं से मिलने पहुंच गए.
नीतीश कुमार रविवार की सुबह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह से मिलने के लिए पहुंचे. सुबह-सुबह नीतीश कुमार ने इस तरह ललन सिंह के यहां पहुंचकर सबको चौंका दिया है. एक तरफ अमित शाह आने वाले हैं तो वहीं दूसरी ओर इस तरह मुलाकात के मायने जो भी हों, लेकिन इसे राजनीति से जोड़कर देखा जा रहा है. हालांकि यह शिष्टाचार मुलाकात बताया जा रहा है, लेकिन यह भी तय है कि जब दो नेता मिलेंगे तो राजनीति पर भी बातें होंगी. यह मुलाकात उस समय में हुई है जब बीजेपी के दिग्गज नेता का बिहार आना हो रहा है.
ललन सिंह के बाद वशिष्ठ नारायण सिंह से मिले नीतीश
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के आवास पर कुछ देर रहने के बाद नीतीश कुमार यहां से रवाना हो गए. इसके बाद वो पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह से मिलने के लिए पहुंच गए. ललन सिंह और वशिष्ठ नारायण सिंह से सीएम की यह मुलाकात उसी क्रम का हिस्सा है जिसमें वो अक्सर नेताओं से मिलने इन दिनों उनके आवास पर अचानक पहुंच जा रहे हैं. वजह जो भी हो लेकिन मुलाकात को अहम माना जा रहा है.
शनिवार (04 नवंबर) को भी नीतीश कुमार ने ऐसे ही सरप्राइज दिया था. वो सुबह-सुबह जेडीयू कार्यालय पहुंच गए थे. इसके बाद वित्त मंत्री और करीबी विजय कुमार चौधरी के आवास पर मिलने गए थे. यहां कुछ देर रहने के बाद वो अपने सचिव दीपक कुमार के आवास पर भी गए थे. दोनों से मुलाकात के बाद अपने आवास पर लौट गए. इसके अवाला भी नीतीश कुमार कभी विकास भवन तो कभी विश्वेश्वरैया भवन में अचानक पहुंचकर निरीक्षण कर चुके हैं. इन दिनों नीतीश कुमार इस तरह से अचानक खूब निकल रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Amit Shah Bihar: अमित शाह के दौरे पर JDU एक्टिव, कहा- '2024 के चुनाव में नैया डूबने वाली है, कोई बचा नहीं सकता'