Amit Shah Bihar Visit: बिहार में गरजे अमित शाह, कहा- भ्रष्टाचार करने वालों के साथ नीतीश कुमार सत्ता का राज भोग रहे
Amit Shah Bihar Tour: अमित शाह ने कहा कि 2024 में 40 की 40 सीटें नरेंद्र मोदी की झोली में डाल दीजिए. 2025 में बिहार में बीजेपी की सरकार बनानी है.
Amit Shah News: केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह (Amit Shah) रविवार (05 नवंबर) को एक दिवसीय दौरे पर बिहार के मुजफ्फरपुर पहुंचे. मुजफ्फरपुर के पताही हवाईअड्डा मैदान में सभा को संबोधित करते हुए अमित शाह बिहार की महागठबंधन सरकार (Bihar Mahagathbandhan Sarkar) पर खूब गरजे. अमित शाह ने कहा कि इंडी अलायंस का एक ही एजेंडा है नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का विरोध करना. भ्रष्टाचार करने वालों के साथ नीतीश कुमार सत्ता का राज भोग रहे हैं. आज लालू की गोद में बैठे हैं. तय आपको करना है कि 2जी घोटाला करने वाला इंडी अलायंस चाहिए या 5जी देने वाली मोदी सरकार.
सभा में आए लोगों से अमित शाह ने कहा कि 2024 में 40 की 40 सीटें नरेंद्र मोदी की झोली में डाल दीजिए. 2025 में बिहार में बीजेपी की सरकार बनानी है. क्योंकि आपने जब-जब आशीर्वाद दिया एक पलटू राम (नीतीश कुमार) ने जनादेश का द्रोह किया. अमित शाह ने लोगों से सवाल पूछा कि आपने लालू के जंगलराज के खिलाफ वोट दिया था कि नहीं दिया था? ये पलटूराम ने प्रधानमंत्री बनने के लिए बिहार के जनादेश का द्रोह किया. बिहार में जंगलराज की भेंट चढ़ाने का काम नीतीश कुमार ने किया है.
अमित शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जी 20 का आयोजन हुआ. दिल्ली घोषणा पत्र को सभी देशों ने सर्वसम्मति के साथ स्वीकार कर नरेंद्र मोदी का सम्मान किया है. गृह मंत्री ने सभा में आए लोगों से कहा कि कश्मीर हमारा है या नहीं है? 370 हटना चाहिए था या नहीं? जेडीयू-आरजेडी का नाम लेते हुए कहा कि कई लोगों ने विरोध किया था. कहा था खून की नदियां बहेंगी. लालू यादव का नाम लेते हुए कहा कि खून की नदियां छोड़ो किसी की हिम्मत नहीं हुई कंकड़ चलाने की. नरेंद्र मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक करके सबको सीधा करने का काम किया. चांद पर तिरंगा पहुंच गया. नया संसद भवन बना. महिलाओं को आरक्षण दिया.
तेल-पानी एक नहीं हो सकता: अमित शाह
कार्यक्रम के दौरान नीतीश-लालू पर अमित शाह ने जमकर हमला किया. अमित शाह ने कहा, "नीतीश बाबू प्रधानमंत्री छोड़ दो, इंडिया गठबंधन ने संयोजक नहीं बनाया. मैंने पहले भी कहा था कि तेल-पानी एक नहीं हो सकता है. आगे-आगे देखिए लालू यादव क्या करते हैं. आप हर रोज छटपटा रहे हैं. लालू जी से निकलना तो है लेकिन रास्ता नहीं बना है इसलिए कांग्रेस पर भी भड़ास निकालते हैं."
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: अमित शाह की सभा से पहले नीतीश कुमार ने की अपनी पार्टी के दो बड़े नेताओं से मुलाकात, समझिए मायने