पटना: बिहार के सीमांचल को केंद्र शासित प्रदेश बनाने की उठी चर्चा पर बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने सारे कयासों पर विराम लगा दिया है. मंगलवार को एबीपी न्यूज से बातचीत में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) ने कहा कि सीमांचल को केंद्र शासित प्रदेश बनाने की कोई योजना केंद्र सरकार की नहीं है. कुछ लोगों के द्वारा इसको लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है. बिहार का एक बार बंटवारा हो चुका है. झारखंड अलग राज्य बना. अब कोई बंटवारा नहीं होगा.
अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर शाहनवाज ने कहा कि सीमांचल में गृह मंत्री के जाने से कहीं से कोई सांप्रदायिक सौहार्द नहीं बिगड़ेगा. सीमांचल सीमावर्ती इलाका है. नेपाल, बांग्लादेश, बर्मा वहां से नजदीक है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के सीमांचल जाने से देश मजबूत होगा न कि कमजोर होगा. कहा कि महागठबंधन के नेता अनाप शनाप आरोप लगाते रहें. जनता बहकावे में नहीं आएगी.
यह भी पढ़ें- Bihar News: सीतामढ़ी में प्रेमी के लिए पति को दे दिया जहर, वो तड़पता रहा और आशिक से चैट करती रही पत्नी
कहां से उठी हवा?
मुस्लिम बहुल क्षेत्र सीमांचल में अमित शाह आ रहे हैं. 23 सितंबर को पूर्णिया में बीजेपी की बड़ी रैली है. 24 को किशनगंज में बीजेपी की बैठक है. सबसे बड़ा सवाल है कि सीमांचल को केंद्र शासित प्रदेश बनाने की मांग कहां से उठी क्योंकि विपक्षी दलों ने इसको लेकर कोई बयान नहीं दिया है. यह भी सवाल उठ रहा है कि क्या अमित शाह सीमांचल में होने वाली रैली में सीमांचल को केंद्र शासित प्रदेश बनाने का एलान कर सकते हैं? सियासी गलियारों में भी इसको लेकर अंदरखाने तेज चर्चा है कि ऐसा हो सकता है. ऐसे में बीजेपी के नेता खुद ही लगातार यह कह रहे हैं कि सीमांचल को केंद्र शासित प्रदेश नहीं बनाया जाएगा. यह भी हो सकता है की यह उनकी किसी रणनीति का हिस्सा हो. वैसे सीमांचल के इलाकों से नया केंद्र शासित प्रदेश बनाया जाए इसको लेकर अंदरखाने की राजनीति यह हो सकती कि इससे बिहार में मुस्लिम वोट बैंक टूट कर अलग हो जाएगा, लालू-नीतीश की राजनीति कमजोर हो जाएगी.
नीतीश कुमार पर शाहनवाज ने साधा निशाना
वहीं दूसरी ओर बातचीत के दौरान शाहनवाज ने सीएम नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा. सीएम नीतीश पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार दिल्ली दौरे के दौरान सीपीआई, सीपीएम, सीपीआईएमएल, एनसीपी, आईएनएलडी के नेताओं से मिल रहे थे. इनको और जेडीयू को मिला भी दें तो उनके 50 सांसद पूरे नहीं होंगे और ये लोग कह रहे हैं कि बीजेपी को हराएंगे. नीतीश दिल्ली जाएं तो उद्योगपतियों से मिलें. बिहार में उद्योग लगाएं, निवेशकों को बुलाएं लेकिन वो ये नहीं करेंगे. 2019 से भी बड़ी जीत 2024 में बीजेपी की होगी.
'बिहार सरकार के पास सभी मदरसों का रिकॉर्ड'
शाहनवाज से पूछा गया कि क्या यूपी की तरह बिहार में भी मदरसों का सर्वे होना चाहिए? इस पर उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के पास सभी मदरसों का रिकॉर्ड है. सर्वे के पक्ष में नहीं दिखे शाहनवाज. वहीं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है की सीएम नीतीश से कहना चाहता हूं कि योगी आदित्य नाथ की राह पर चलें. मदरसों का सर्वे कराएं. ताकी मुस्लिम बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके. तुष्टिकरण की राजनीति छोड़ दें.
आगे शाहनवाज ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, दमन दीव में बीजेपी ने जेडीयू को नहीं तोड़ा बल्कि उनके नेता खुद हमारी पार्टी में आ रहे हैं. जेडीयू में क्यों टूट हो रही है इसका जवाब तो जेडीयू को देना चाहिए. बिहार में जेडीयू का कोई नेता हम लोगों के संपर्क में नहीं है और ना हम लोग बिहार में जेडीयू को तोड़ेंगे. जोड़ तोड़ की सियासत में हम लोग यकीन नहीं रखते हैं.
यह भी पढ़ें- Crime News: पटना की दो लड़कियां राजगीर में मिलीं, घरेलू विवाद में घर छोड़ा, सहेली के यहां रुकीं, होटल में हुआ रेप