Amit Shah Bihar Visit: अमित शाह के दौरे को लेकर हाई अलर्ट, स्टिंगर मिसाइल से खतरा, आतंकी बना सकते हैं निशाना
Amit Shah News: हेलीपैड के पास एकत्रित व्यक्तियों को नियंत्रित रखने के लिए कहा गया है. पहला कार्यक्रम सुबह 11:30 बजे लौरिया के साहूजैन उच्च विद्यालय में रखा गया है.
पटना: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) शनिवार को बिहार दौरे पर हैं. बिहार में अमित शाह के इस दौरे को लेकर बेतिया से लेकर पटना तक पुलिस हाई अलर्ट पर है. बेतिया और बगहा पुलिस कप्तान समेत आईजी, डीआईजी के साथ प्रमंडलीय आयुक्त को सुरक्षा के बेहद कड़े इंतज़ाम के निर्देश दिए गए हैं. परिंदे भी पर न मार सकें कुछ ऐसी व्यवस्था की गई है.
एडीजी (सुरक्षा) की तरफ से कई आदेश दिए गए हैं. हेलीपैड के पास एकत्रित व्यक्तियों को नियंत्रित रखने के लिए कहा गया है. इसके लिए हवाई अड्डा/हेलीपैड के चारों तरफ मजबूत बैरिकेडिंग एवं एक सक्षम पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति आवश्यक तौर पर सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है. हेलीकॉप्टर की सुरक्षा के लिए पर्याप्त संख्या में बलों की प्रतिनियुक्ति भी की गई है.
खतरा देख बढ़ाई गई सुरक्षा
इधर, खतरे को देखते हुए सुरक्षा कड़ी की गई है. चिट्ठी जारी की गई है जिसमें लिखा गया है कि आतंकवादियों के पास अधिक दूरी तक मार करने वाले रॉकेट स्टिंगर मिसाइल मौजूद हैं. लिहाजा इससे विशिष्ट व्यक्तियों या वीवीआईपी की सुरक्षा पर खतरा अधिक बढ़ गया है. इन सारी चीजों को देखते हुए हेलीपैड के आसपास वाले क्षेत्र में सघन गश्ती कर उसे सुरक्षित करने की आवश्यकता बताई गई है.
कितने बजे से है अमित शाह का कार्यक्रम?
अमित शाह का पहला कार्यक्रम सुबह 11:30 बजे लौरिया के साहूजैन उच्च विद्यालय में रखा गया है. यहां करीब दो लाख लोगों के जुटने की संभावना है. इसके बाद अमित शाह पटना के बापू सभागार में आयोजित किसान मजदूर समागम में भाग लेंगे. ये कार्यक्रम स्वामी सहजानंद सरस्वती की जयंती के मौके पर आयोजित किया गया है. इसके बाद शाम करीब छह बजे अमित शाह तख्त श्री हरिमंदिर साहिब गुरुद्वारा पहुंच कर दर्शन करेंगे.
यह भी पढ़ें- Purnea University Exam 2023: बिहार में परीक्षा की जगह महागठबंधन की रैली को प्राथमिकता! BA पार्ट-2 का एग्जाम रद्द