Bihar Violence: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के हालिया बिहार दौरे के दौरान उनके बयानों पर अब राजनीति गरमाने लगी है. जदयू (JDU) कोटे के मंत्री विजय चौधरी (Vijay Chaudhary) ने सोमवार को गृह मंत्री शाह के रवैये पर हैरानी और नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि गृह मंत्री बिहार में थे और यहां हिंसा का दौर चल रहा था, लेकिन गृह मंत्री ने एक बार भी लोगों से शांति की अपील नहीं की. इसके उलट उन्होंने सरकार बनने पर दंगा भड़काने वालों को उल्टा लटकाने की बात कहकर माहौल को खराब करने की कोशिश की.
 
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए जदयू कोटे के मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि जिस दौरान गृह मंत्री आए थे, तब यहां हिंसा हो रही थी. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें बिहार के लोगों से हमदर्दी होती, तो शांति की अपील करते, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. उन्होंने कहा कि अमित शाह बेचैनी वाली भाषा बोल रहे थे. इसके साथ ही उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि क्या कोई गृह मंत्री ऐसी भाषा बोलता है? उन्होंने कहा कि हिंसा की आड़ में 2024 चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक रोटिया सेकी जा रही है. 


जीरो टॉलरेंस की नीति से नहीं फैला दंगा


विजय चौधरी ने कहा कि दंगा ज्यादा फैल नहीं सका, क्योंकि बिहार सरकार की ऐसी हरतों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति है. उन्होंने कहा कि बिहार नीतीश मॉडल पर चलता है. यहां समाज में आपसी भाईचारा है. विजय चौधरी ने आरोप लगाया कि अमित शाह बेचैनी वाली भाषा बोल रहे थे. उन्होंने हिंसा के दौरान गलत भाषा का प्रयोग किया. उन्होंने कहा कि उल्टा लटका देंगे, सीधा कर देंगे, क्या कोई गृह मंत्री ऐसी भाषा बोलता है. 2024 चुनाव में अपनी जमीन खिसकते देख राजनीतिक रोटी सेकने के लिए हिंसा पर राजनीति करने का भी आरोप लगाया. 


ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: गवर्नर से बात करने पर JDU नाराज तो केंद्रीय मंत्री ने किया पलटवार, गिरिराज सिंह बोले- न्याय के लिए...