पटना: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर बिहार आए. पूर्णिया (Purnia) में पहले उन्होंने जनभावना रैली को संबोधित किया और इसके बाद किशनगंज (Kishanganj) में माता गुजरी विश्वविद्यालय में बीजेपी के विधायक, सांसदों और पूर्व मंत्रियों के साथ बैठक की. इसके अलावा बीजेपी की प्रदेश कोर कमेटी के साथ भी बैठक की. सबसे बड़ा सवाल कि आखिर बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने क्या गुरु मंत्र दिया? इसको लेकर एबीपी न्यूज ने बैठक में क्या कुछ हुआ इसको लेकर बीजेपी सांसद प्रदीप सिंह से बात की. 


सीमांचल के लिए केंद्र सरकार ने क्या किया ये बताएंगे


प्रदीप सिंह अररिया से बीजेपी के सांसद हैं. बैठक में क्या कुछ हुआ यह प्रदीप सिंह ने बताया. सांसद प्रदीप सिंह ने कहा कि बिहार में 40 सीटों पर जीतने का लक्ष्य रखा गया है. सीमांचल के लिए केंद्र सरकार ने क्या काम किया वह जनता को बताएंगे. उन्होंने बताया सीमांचल में संगठन और मजबूत बनाया जाएगा. रोहिंग्या मुसलमानों, घुसपैठियों की बात जनता के बीच उठाएंगे.


'बूथ स्तर तक खुद को मजबूत करेगी बीजेपी'


सांसद प्रदीप सिंह ने एबीपी न्यूज से बातचीत में अंदर की जानकारी देते हुए कहा कि महागठबंधन को मजबूती से हर मोर्चे पर घेरना है. इस दौरान केंद्र शासित राज्य बनाने के पक्ष में प्रदीप सिंह दिखे. कहा कि हम तो चाहते हैं कि सीमांचल को केंद्र अपने हाथ में ले. उन्होंने कहा कि अमित शाह इस पर जरूर मंथन करेंगे. एनडीए का कुनबा बढ़ने पर कहा कि चिराग पासवान महागठबंधन में नहीं गए. हमारे साथ रहेंगे. सीमांचल में बूथ स्तर तक बीजेपी अपने आप को मजबूत करेगी.


दूसरे दिन का ये है कार्यक्रम



  • 24 सितंबर को अमित शाह का 4 कार्यक्रम है.    

  • सुबह 9:30 बजे किशनगंज में बूढ़ी काली माता मंदिर में पूजा करेंगे.

  • किशनगंज में सुबह 10:30 बजे एसएसबी कैंपस बीओपी का दौरा करेंगे. भवन का उद्घाटन.

  • किशनगंज में दोपहर 12 बजे बीएसएफ कैंप में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.

  • किशनगंज में दोपहर 3:30 बजे माता गुजरी विश्वविद्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम ‘सुन्दर सुभूमी’ में शिरकत करेंगे.


यह भी पढ़ें- 


Amit Shah Bihar Tour: जानिए उस मंदिर को जहां पूजा करेंगे अमित शाह, 120 साल पुराना इतिहास, पूरी होती है मनोकामना


Watch: 'हमको तो हंसी आ रही थी, लगा कि कॉमेडी शो चल रहा', अमित शाह के भाषण को सुनकर बोले तेजस्वी यादव