Amit Shah Bihar Visit Live: बिहार में गरजे अमित शाह,बोले- 2024 में लालू-नीतीश का सूपड़ा होगा साफ
Amit Shah Bihar Visit Live: अमित शाह आज से 'मिशन बिहार' पर हैं. वे आज पूर्णिया में रैली से सीमांचल दौरे का आगाज करेंगे. वहीं गृहमंत्री शाह के इस दौरे पर बिहार का सियासी पारा भी गर्माया हुआ है.
शाह ने कहा कि मैं नीतीश कुमार और नए मंत्री ललन सिंह से पूछना चाहता हूं, चारा घोटाले में लिप्त लोग आपकी कैबिनेट में मंत्री बने, आप उन्हें कैसे पकड़ेंगे? और फिर वह (सीएम) लालू के दबाव में सीबीआई पर प्रतिबंध लगाने के बारे में सोचने की कोशिश कर रहे हैं. बिहार पर मंडरा रहा है 'जंगल-राज' का खतरा.
केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा नेता अमित शाह ने कहा, क्या राजनीतिक गठजोड़ बदलकर पीएम बन सकते हैं नीतीश बाबू? राजनीति में आने के बाद से उन्होंने कई लोगों को धोखा दिया है. लालू जी, सावधान रहें कि नीतीश बाबू कल आपको छोड़कर कांग्रेस की गोद में बैठ सकते हैं.
अमित शाह ने बिहार के पूर्णिया में 'जन भावना महासभा' को संबोधित करते हुए कहा, "बिहार की जनता ने आपको (सीएम नीतीश कुमार) लंबे समय तक संदेह का लाभ दिया, अब वे जानते हैं कि इस बार न तो लालू की पार्टी आएगी और न ही आपकी पार्टी. केवल इस बार बिहार में पीएम मोदी का कमल खिलेगा.
पूर्णिया में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा 2014 में, आपके (बिहार सीएम नीतीश कुमार) के पास केवल 2 लोकसभा सीटें थीं, 'ना घर के रहे थे, न घाट के'. 2024 के लोकसभा चुनाव आने दें, बिहार की जनता लालू-नीतीश की जोड़ी का सफाया कर देगी. हम 2025 के चुनावों में पूर्ण बहुमत के साथ यहां सत्ता में आने जा रहे हैं.
शाह ने कहा जब लालू जी सरकार में जुड़ गए हैं और नीतीश जी लालू की गोद में बैठे हैं. अब यहां डर का माहौल बन गया है. मैं आपको कहने आया हूं कि ये सीमावर्ती ज़िले भारत का हिस्सा हैं. किसी को डरने की जरूरत नहीं है. यहां पर नरेंद्र मोदी सरकार है.
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा मैं यहां आया हूं तब लालू और नीतीश की जोड़ी को पेट में दर्द हो रहा है. वो कह रहे हैं कि बिहार में झगड़ा लगाने आए हैं, कुछ करके जाएंगे. झगड़ा लगाने के लिए मेरी जरूरत नहीं है लालू जी, आप झगड़ा लगाने के लिए पर्याप्त हो, आपने पूरा जीवन यही काम किया है.
अमित शाह ने कहा मेरे दौरे से लालू-नितीश के पेट में दर्द हो गया है. नितीश राज में कानून-व्यवस्था चरमराई है. आलम ये है कि चारा घोटाला वाले मंत्री बन बैठे हैं.
अमित शाह ने अपने भाषण मे कहा नितीश के साथ साजिशकर्ता सत्ता में बैठे हैं. बिहार में कानून व्यवस्था चरमरा गई है
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पूर्णिया के रंगभूमि मैदान पहुंच गए हैं. यहां उन्होंने 'जन भावना महासभा' में हिस्सा लिया.
24 सितंबर को अमित शाह अपने दौरे की शुरुआत किशनगंज के बूढ़ी काली मंदिर में दर्शन के साथ करेंगे. इसके अलावा एसएसबी, बीएसएफ के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.
किशनगंज में 5 बजे बिहार बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक होगी. इस बैठक की अध्यक्षता अमित शाह करेंगे. उनके बाद रात 8 बजे से डिनर शुरु होगा.
23 सितंबर यानी आज ही अमित शाह किशनगंज में पार्टी के सांसदों, विधायकों, पूर्व मंत्रियो और प्रमुख नेताओं के साथ मिशन बिहार पर रणनीति तैयार करेंगे, और उसके बाद बिहार भाजपा कोर कमेटी के साथ बैठक करेंगे.
सासंद राकेश सिन्हा का कहना है कि गृहमंत्री के आने से देश विरोधी ताकतों और घुसपैठियों की सोच पर चोट होगी और उन्हें एक कड़ा संदेश भी मिलेगा. वहीं विधायक राजेश सिंह के मुताबिक सीमांचल से बड़ा संदेश जायेगा.
पूर्णिया के इंदिरा गांधी स्टेडियम पहुंची महिलाओं का कहना है कि महिला सुरक्षा और उत्पीड़न बड़ा मुद्दा है. अमित शाह यहां उनसे बात करने आ रहे हैं.
आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी ने कहा है कि अमित शाह की रैली पर नितीश सरकार की नजर है. इलाका बेहद संवेदनशील है. रैली के प्रभारी गिरीराज सिंह है जो हमेशा अपने बयान से जहर उगलते है.
बिहार के सीमांचल से नेपाल और बांग्लादेश की अंतरराष्ट्रीय सीमाएं जुड़ती हैं, यही वजह है कि ये इलाका सुरक्षा के मद्देनजर काफी संवेदनशील रहा है. इतना ही नहीं, अवैध घुसपैठ के लिए भी ये बदनाम रहा है.
केंद्रीय गृह मंत्री के दौरे के तहत बिहार के पूर्णिया में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी जा रही है. स्थानीय पुलिस के साथ-साथ केंद्रीय सुरक्षाकर्मी भी हैं. डॉग स्क्वायड भी है.
पूर्णिया की रैली के बाद गृहमंत्री अमित शाह किशनगंज के लिए रवाना होंगे. जहां वो बिहार बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक में शामिल होंगे.
अमित शाह आज अपने सीमांचल दौरे का आगाज पूर्णियां की एक रैली से करेंगे. जिसमें एक लाख से ज्यादा लोगों के जमा होने की उम्मीद जताई गई है.
बैकग्राउंड
Amit Shah Bihar Visit Live:आज से दो दिनों के लिए गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) मिशन बिहार (Bihar) पर रहेंगे. इन दो दिनों के दौरान वो सीमांचल में डेरा डाले रहेंगे. ये बिहार का वो इलाका है जिसके बारे में दावा किया जाता है कि यहां बांग्लादेश से घुसपैठ और रोहिंग्या से जुड़े मामले सबसे ज्यादा हैं. अमित शाह के दौरे से पहले ही सियासी सरगर्मी भी तेज हो गयी है. जेडीयू-आररेजी हमलावर हैं तो वहीं बीजेपी भी जमकर पलटवार कर रही है. अमित शाह आज अपने सीमांचल दौरे का आगाज पूर्णियां की एक रैली से करेंगे. जिसमें एक लाख से ज्यादा लोगों के जमा होने की उम्मीद जताई गई है. रैली के बाद गृहमंत्री किशनगंज के लिए रवाना हो जाएंगे. जहां वो बिहार बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक में शामिल होंगे.
गृहमंत्री शाह के इस दौरे पर बिहार का सियासी पारा हाई है. हंगामा इस बात पर बरपा है कि अमित शाह बिहार क्यों आ रहे हैं. और वो भी सीमांचल में जहां मुस्लिम आबादी का दबदबा है. बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि मैंने सुना है कि लालू नीतीश तेजस्वी परेशान हैं कि क्यों आ रहे हैं गृह मंत्री जी, तो क्या बिहार में आने के लिए अमित शाह जी को इनसे वीजा लेना पड़ेगा क्या?
सीमांचल में मुस्लिम आबादी करीब 46 फीसदी
सीमांचल बिहार का वो इलाका है जो नेपाल, पश्चिम बंगाल और झारखंड से सटा हुआ है .इस सीमांचल में बिहार के चार जिले आते हैं- पूर्णिया, किशनगंज, अररिया और कटिहार। पूरे सीमांचल में मुस्लिम आबादी करीब 46 फीसदी है. इनमें किशनगंज में 68%, कटिहार में 44%, अररिया में 43%, पूर्णिया में 38 % मुस्लिम आबादी है.यही वजह है कि बीजेपी को इस इलाके में पटखनी मिलती रही है, इसलिए राजनीति पंडितों को मानना है कि अमित शाह साल 2024 के चुनाव का बिगुल फूंकने के लिए इस इलाके को चुना है.
23 सितंबर का कार्यक्रम
- पूर्णिया के चुनापुर हवाई अड्डा पर सुबह 10:00 से 10:30 के बीच में उतरेंगे.
- यहां से सीधा पूर्णिया के इंदिरा गांधी स्टेडियम आएंगे.
- 11:30 से जन भावना रैली है. यहां जनसभा को संबोधित करेंगे.
- यहां से सीधा पूर्णिया के चूनापुर हवाई अड्डा जाएंगे. यहां से हेलीकॉप्टर से किशनगंज जाएगे.
- किशनगंज में शाम 4 बजे माता गुजरी विश्वविद्यालय में बिहार बीजेपी के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.
- किशनगंज में शाम 5 बजे माता गुजरी विश्वविद्यालय में बिहार बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक होगी जिसमें वह रहेंगे.
24 सितंबर का कार्यक्रम
- सुबह 9:30 बजे किशनगंज में सुभाष पल्ली काली माता मंदिर में पूजा करेंगे.
- किशनगंज में सुबह 10:30 बजे एसएसबी कैंपस बीओपी का दौरा करेंगे. भवन का उद्घाटन.
- किशनगंज में दोपहर 12 बजे बीएसएफ कैंप में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.
- किशनगंज में दोपहर 3:30 बजे माता गुजरी विश्वविद्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम ‘सुन्दर सुभूमी’ में शिरकत करेंगे.
सुरक्षा के किए गए हैं पुख्ता इंतजाम
केंद्रीय गृह मंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी जा रही है. स्थानीय पुलिस के साथ-साथ केंद्रीय सुरक्षाकर्मी भी हैं. डॉग स्क्वायड भी है. कई नेता पहले से पहुंच चुके हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -