पटना: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) आज बिहार दौरे पर आ रहे हैं. इसके पहले ही राजनीति शुरू हो गई है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की पार्टी की ओर से 12 सवालों के जवाब मांगे गए हैं. जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन (JDU Rajeev Ranjan) ने 12 अहम सवाल पूछे हैं. राजीव रंजन ने आग्रह किया है कि अमित शाह लखीसराय में रैली के दौरान अपने भाषण में इन 12 सवालों का जवाब दें जिससे बिहार को लेकर उनकी मंशा का पता चल सके.
राजीव रंजन ने अमित शाह से पूछे ये 12 सवाल
1) वन नेशन वन टैरिफ क्यों लागू नहीं कर रही केंद्र सरकार?
2) हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार कब मिलेगा?
3) बिहार को विशेष पैकेज, पटना यूनिवर्सिटी को सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा कब मिलेगा?
4) किसानों की आय कब होगी दोगुनी?
5) किसानों से अधिक कॉरपोरेट व्यापारियों को इतनी कर्ज माफी क्यों?
6) दूसरी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओं के अपराध पर बीजेपी चुप क्यों हो जाती है?
7) बीजेपी नेताओं के खिलाफ सीबीआई और ईडी का केस दर्ज क्यों नहीं होता?
8) प्रधानमंत्री बिहारियों को इतनी हीन भावना से क्यों देखते हैं?
9) सम्राट अशोक की जयंती पर नीतीश सरकार ने राजकीय अवकाश का एलान किया. केंद्र सरकार ने ऐसा क्यों नहीं किया?
10) पूर्णिया हवाई अड्डे की शुरुआत के वादे का क्या हुआ?
11) बाबू जगजीवन राम छात्रावास योजना के तहत वंचित वर्ग के छात्रों को दूर क्यों रखा जा रहा है?
12) सेना बहाली में 25 फीसद अग्निवीर रिटायरमेंट के बाद सेना में जाएंगे लेकिन बचे हुए 75 फीसद अग्निवीरों का क्या होगा? अनुकंपा का लाभ आखिर उन्हें क्यों नहीं?
बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री आज जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के क्षेत्र में गरजने वाले हैं. कुछ दिनों पहले ही पटना में विपक्षी एकता की बैठक हुई थी. इसके बाद शाह का यह पहला बिहार दौरा है. बीजेपी कई दिनों से इस कार्यक्रम को लेकर तैयारी भी कर रही थी. अब शाह के दौरे से पहले आरजेडी और जेडीयू हमलावर है.
यह भी पढ़ें- Amit Shah Bihar Visit: बिहार में आज अमित शाह, लखीसराय में करेंगे रैली, ललन सिंह के क्षेत्र में 'खेल' की तैयारी शुरू?