पटना: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) का बिहार में आज दूसरा दिन है. वह दो दिवसीय दौरे पर बीते शुक्रवार को सीमांचल (Seemanchal) पहुंचे थे. तय कार्यक्रम के अनुसार दूसरे दिन सबसे पहले आज सुबह अमित शाह ने बूढ़ी काली मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की. पूजा के लिए 9.30 का समय रखा गया था. हालांकि अमित शाह को पहुंचने में थोड़ी देरी हुई. आज भी कई कार्यक्रम हैं.


इस मौके पर बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता अमित शाह के साथ दिखे. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल भी मंदिर पहुंचे थे. विजय कुमार सिन्हा भी साथ दिखे. केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय भी मंदिर में साथ मौजूद रहे. पूजा अर्चना के बाद आज केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह बीओपी फतेहपुर का दौरा करेंगे. फतेहपुर, पेकटोला, बेरिया, आमगाछी व रानीगंज बीओपी का उद्घाटन करेंगे.  






अमित शाह का तीसरा कार्यक्रम है बीएसएफ, एसएसबी, आईटीबीपी महानिदेशकों व वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सीमा सुरक्षा पर समीक्षा बैठक. इसके लिए आज समय 12 बजे रखा गया है. इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह दोपहर 2.30 बजे किशनगंज, पूर्णिया, अररिया और कटिहार की बीजेपी जिला कोर कमेटी की बैठक करेंगे. वहीं शाम के 3.30 बजे अमित शाह का अंतिम कार्यक्रम होगा. माता गुजरी विश्वविद्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव पर आयोजित 'सुन्दर सुभूमि' कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसी के साथ अमित शाह का दो दिवसीय कार्यक्रम समाप्त हो जाएगा और वो दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.


शुक्रवार को भी शाह के थे कई कार्यक्रम


बता दें कि शुक्रवार को ही पूर्णिया से अमित शाह ने जनभावना रैली के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की थी. कल भी उन्होंने रैली के बाद कई जगहों पर मीटिंग की. जनभावना रैली को संबोधित करने के बाद किशनगंज में माता गुजरी विश्वविद्यालय में बीजेपी के विधायक, सांसदों और पूर्व मंत्रियों के साथ बैठक की थी. आज फिर पांच कार्यक्रमों की उनकी तैयारी है.


यह भी पढ़ें- 


Amit Shah Bihar Visit: जानिए अमित शाह ने किशनगंज की बैठक में क्या 'गुरु मंत्र' दिया, abp न्यूज़ की INSIDE स्टोरी


Watch: 'हमको तो हंसी आ रही थी, लगा कि कॉमेडी शो चल रहा', अमित शाह के भाषण को सुनकर बोले तेजस्वी यादव