Amit Shah Bihar Visit: अमित शाह के बिहार दौरे का सियासी मायने समझें, OBC वोट बैंक को साधेंगे?
Bihar News: केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह नौ मार्च को पटना पहुंचेंगे. पालीगंज में बीजेपी प्रदेश ओबीसी मोर्चा की ओर से आयोजित ओबीसी महासम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे.
पटना: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) से पहले बीजेपी के शीर्ष नेताओं का बिहार दौरा जारी है. पीएम मोदी (PM Modi) बीते दो मार्च को बिहार दौरे पर आए थे. अब छह मार्च को दोबारा आएंगे. वहीं दूसरी ओर 9 तारीख को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) आने वाले हैं. ऐसे में नेताओं के इन दौरों को लेकर बिहार में हलचल तेज है. ना सिर्फ बयानबाजी बल्कि इसके सियासी मायने क्या हैं इसे भी देखा जा रहा है.
ओबीसी महासम्मेलन में भाग लेंगे अमित शाह
दरअसल, केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह नौ मार्च को पटना पहुंचेंगे. प्रदेश में एनडीए सरकार बनने के बाद वे पहली बार बिहार आ रहे हैं. अमित शाह अपनी बिहार यात्रा के दौरान ओबीसी वोट बैंक को साधेंगे. शाह अपनी बिहार यात्रा के दौरान पटना के पालीगंज में बीजेपी प्रदेश ओबीसी मोर्चा की ओर से आयोजित ओबीसी महासम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे. सोमवार (04 मार्च) को बीजेपी ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री संगम लाल गुप्ता ने यह जानकारी दी.
'ओबीसी के सपनों को मोदी सरकार ने किया साकार'
बता दें कि संगम लाल गुप्ता उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ के सांसद हैं. उन्होंने कहा कि इस महासम्मेलन का उद्देश्य ओबीसी को एकजुट करना है. उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में मोदी की सरकार ने ओबीसी के सपनों को साकार किया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने समाज के पिछड़े पायदान पर खड़े लोगों को मुख्यधारा में लाने की कोशिश की गई, जिसके लिए राजनीतिक भागीदारी भी बढ़ाई गई.
बिना नाम लिए आरजेडी पर किया हमला
संगम लाल गुप्ता ने बिना नाम लिए आरजेडी पर हमला किया. उन्होंने कहा कि परिवारवाद की पार्टियां देश को खोखला करना चाहती हैं. उन्हें देश की नहीं, अपने परिवार और पार्टी की चिंता रहती है. भारतीय जनता पार्टी लोगों के उत्थान के लिए काम करती है. उन्होंने कहा कि नीट, केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय सहित कई संस्थानों में ओबीसी छात्रों को आरक्षण दिया गया.
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: एनडीए में सीट शेयरिंग पर आई LJPR की प्रतिक्रिया, क्या कह रही चिराग पासवान की पार्टी?