PM Modi Cabinet: मोदी प्रधानमंत्री के रूप में अपना तीसरा कार्यकाल शुरू करने वाले हैं. इससे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज शाम (9 जून) को राष्ट्रपति भवन में एक समारोह के दौरान मोदी और उनके मंत्रिपरिषद को शपथ दिलाएंगी. शपथ ग्रहण समारोह की सारी तैयारियां पूरी हो गई हैं. वहीं, शपथ ग्रहण समारोह से पहले एनडीए के नेताओं को बीजेपी हाईकमान का कॉल जाने लगा है.


सूत्रों के अनुसार अमित शाह का कॉल उनको जा रहा जो इस बार मोदी कैबिनेट के हिस्सा होंगे. इनमें बिहार के भी कई चेहरे शामिल हैं. मिली जानकारी के अनुसार जेडीयू के राज्य सभा सांसद राम नाथ ठाकुर और एलजेपी आर के अध्यक्ष चिराग पासवान को कॉल आया है. बता दें कि नरेंद्र मोदी शपथ लेने वाले मंत्रियों के साथ आज 11:30 बजे चाय पर मुलाकात करेंगे.


इन नामों पर लगी सकती है मुहर


मोदी कैबिनेट में इस बार बिहार का महत्वपूर्ण रोल रहने वाला है. कहा जा रहा है कि मोदी सरकार में इस बार बिहार की हिस्सेदारी बढ़ेगी. 2014 के मोदी कैबिनेट में बिहार से पांच चेहरों को शामिल किया गया था. उसके बाद 2019 के केंद्रीय कैबिनेट में बिहार के छह चेहरे शामिल हुए. इस बार यह संख्या बढ़ सकती है. इस बीच कई नामों को लेकर भी कयास लगाए जा रहे हैं. इनमें जेडीयू की ओर से ललन सिंह, राम नाथ ठाकुर और संजय झा के नाम की चर्चा है.


बीजेपी की ओर से नित्यानंद राय, आरके सिंह, गिरिराज सिंह के नाम की चर्चा चल रही है. हालांकि गिरिराज सिंह के नाम को लेकर अभी संसय है. वहीं, एलजेपी आर प्रमुख चिराग पासवान और 'हम' संयोजक जीतन रान मांझी का नाम लगभग तय माना जा रहा है. इन नामों में चिराग पासवान की काफी चर्चा हो रही है. चिराग पासवान पहली बार केंद्रीय कैबिनेट के हिस्सा होंगे. 2014 के लोकसभा चुनाव में उनकी राजनीतिक एंट्री हुई थी. दो बार से सांसद रहे हैं, लेकिन केंद्रीय कैबिनेट में जगह नहीं बना पाए थे, लेकिन इस बार उनको मंत्रालय मिलना तय है. खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय उनको मिल सकता है.


ये भी पढे़ं: Modi Cabinet: मोदी कैबिनेट में जीतन राम मांझी का नाम तय! अमित शाह का आया कॉल