Modi Cabinet: पीएम मोदी आज (9 जून) तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. शाम को 7:15 बजे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति भवन में उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी. इससे पहले मोदी कैबिनेट में शामिल होने वाले नामों का तय किया जा रहा है. मोदी कैबिनेट में बिहार से भी कई नेता शामिल होंगे. सूत्रों के अनुसार 'हम' के संयोजक सांसद जीतन राम मांझी का नाम तय है. इसको लेकर अमित शाह का कॉल भी उनके पास गया है. अमित शाह के घर पर जीतन राम मांझी उनसे मुलाकात करेंगे.
जीतन राम मांझी को है लंबा राजनीतिक अनुभव
बिहार में एनडीए गठबंधन के तहत जीतन राम मांझी की पार्टी 'हम' को गया सीट मिली थी. गया सीट से खुद जीतन राम मांझी चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे थे. चुनाव में उन्हें सफलता मिली और जीतन राम मांझी को अब मोदी कैबिनेट में जगह मिलने जा रही है. एनडीए सरकार में पहली बार जीतन राम मांझी केंद्रीय कैबिनेट के हिस्सा होंगे. वहीं, जीतन राम मांझी को लंबा राजनीतिक अनुभव रहा है. एमएलए, एमएलसी और मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री पद तक का उनके पास अनुभव है. अब मोदी कैबिनेट में अपने अनुभव से एनडीए सरकार को लाभ पहुंचाएंगे.
राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह की सारी तैयारियां पूरी
वहीं, केंद्र में जीतन राम मांझी के पोर्टफोलियो को लेकर भी चर्चा चल रही है. जीतन राम मांझी को कौन सा मंत्रालय मिलेगा? जानकारी के अनुसार उन्हें सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय मिल सकता है. इसकी आधिकारिक पुष्टि शपथ समारोह के बाद हो जाएगी. बता दें कि राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह की सारी तैयारियां पूरी हो गई हैं. बीजेपी के कई नेता और सहयोगी दलों के कई सांसद भी आज मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.
ये भी पढे़ं: मोदी 3.0 के शपथग्रहण से पहले सामना में संजय राउत का बड़ा दावा, 'नीतीश कुमार को...'