Amit Shah in Bihar Live: सिताबदियारा में गृह मंत्री अमित शाह ने जेपी की प्रतिमा का किया अनावरण, लालू-नीतीश का नाम लिए बिना साधा निशाना
Amit Shah In Bihar Live: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक बार फिर से बिहार के दौरे पर आ रहे हैं. यहां वे लोकनायक जयप्रकाश नारायण के जन्म जयंती समारोह में शिरकत करेंगे.
LIVE
![Amit Shah in Bihar Live: सिताबदियारा में गृह मंत्री अमित शाह ने जेपी की प्रतिमा का किया अनावरण, लालू-नीतीश का नाम लिए बिना साधा निशाना Amit Shah in Bihar Live: सिताबदियारा में गृह मंत्री अमित शाह ने जेपी की प्रतिमा का किया अनावरण, लालू-नीतीश का नाम लिए बिना साधा निशाना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/11/567053fc176113db8cf028583b79d2431665465649006369_original.jpeg)
Background
Amit Shah In Bihar Live: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) एक बार फिर से बिहार (Bihar) के दौरे पर आ रहे हैं. गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को बिहार आ रहे हैं. यहां वे लोकनायक जयप्रकाश नारायण (Jayaprakash Narayan) के जन्म जयंती समारोह में शिरकत करेंगे. इस मौके पर अमित शाह जयप्रकाश नारायण की जन्मस्थली सिताबदियारा (Sitabdiara) में उनकी प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे. साथ ही जयप्रकाश नारायण स्मारक को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करेंगे. इसके अलावा एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. आपको बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह 20 दिनों के अंदर दूसरी बार बिहार पहुंच रहे हैं. इससे पहले 22 सितंबर को अमित शाह सीमांचल के 2 दिवसीय दौरे पर पहुंचे थे और पूर्णिया में रैली की थी. साथ ही किशनगंज में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की थी.
गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे से राजनीति गरमा गई है. गौरतलब है कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में अब डेढ़ साल के आस-पास का समय बचा है. ऐसे में अमित शाह का बिहार दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इस दौरे से भी अमित शाह कहीं न कहीं नीतीश कुमार और लालू यादव को निशाने पर रखते हुए जनता को अपनी ओर साधने की कोशिश करेंगे. इससे पहले जब से जदयू का बीजेपी से गठबंधन टूटा है, तब से ही अमित शाह लगातार महागठबंधन पर हमला बोल रहे हैं. सोमवार को होने वाले कार्यक्रम का आयोजन केंद्रीय कला और संस्कृति मंत्रालय द्वारा किया गया है.
जानकारी के मुताबिक अमित शाह वाराणसी के रास्ते सिताब दियारा पहुंचेंगे. दोपहर 12 बजे सिताब दियारा अमित शाह के पहुंचने की संभावना है. सारण जिले के प्रबुद्ध लोगों को इस कार्यक्रम शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया गया है. इससे पहले 22 सितंबर को अमित शाह सीमांचल आए थे. 2 दिवसीय दौरा था. पूर्णिया में रैली की थी. किशनगंज में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की थी.
अमित शाह ने की सारण, सीवान, गोपालगंज के इलाकों को साधने की कोशिश
आपको बता दें कि 2024 का लोकसभा चुनाव आ रहा है. सिताबदियारा से अमित शाह ने सारण, सीवान, गोपालगंज के इलाकों और यूपी के कुछ हिस्सों को साधने की कोशिश की है.
पीएम मोदी ने अंत्योदय के साथ जोड़कर गरीबों का कल्याण किया: अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश में पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार चल रही है, 8 साल से जयप्रकाश नारायण के सिद्धांत से और विनोबा के सिद्धांत से सर्वोदय के नारे को पीएम मोदी ने अंत्योदय के साथ जोड़कर गरीबों का कल्याण करने का काम किया.
अमित शाह बोले- जेपी ने गरीबों, दलितों और पिछड़ों के लिए गुजारा जीवन
अमित शाह ने कहा कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण ने अपना पूरा जीवन भूमिहीनों के लिए, गरीबों, दलितों और पिछड़ों के लिए गुजारा है.
कांग्रेस की गोदी में बैठे हैं बिहार के सत्ताधारी नेता: अमित शाह
गृह मंत्री ने अपने भाषण में कहा कि जेपी का नाम लेकर आज बिहार के सत्ताधारी नेता कांग्रेस की गोदी में बैठे हैं. मैं आपसे पूछना चहता हूं कि क्या यह सही है? बिहार की जनता को तय करना है कि जेपी की राह पर चलने वाली नरेंद्र मोदी की सरकार चाहिए या उनके सिद्धांतों से भटक चुके लाेगाें की.
5-5 बार पाला बदलने वाले लोगों को जनता सिखाएगी सबक: अमित शाह
अमित शाह ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग सत्ता के लिए 5-5 बार पाला बदल देते हैं. ऐसे लोगों को जनता सबक सिखाएगी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)