Amit Shah Bihar Tour: 'बिहार जंगलराज से मुक्त हो, पलटूराम से मुक्त हो', अमित शाह ने की छठ मैया से प्रार्थना
Amit Shah News: अमित शाह ने कहा कि एडवांस में बिहार की समग्र जनता को छठ महापर्व की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. अभी ही छठ का उत्साह दिखने लगा है.
![Amit Shah Bihar Tour: 'बिहार जंगलराज से मुक्त हो, पलटूराम से मुक्त हो', अमित शाह ने की छठ मैया से प्रार्थना Amit Shah Muzaffarpur Bihar Amit Shah Pray to Chhath Maiya Bihar Free Bihar from Jungle Raj Amit Shah Bihar Tour: 'बिहार जंगलराज से मुक्त हो, पलटूराम से मुक्त हो', अमित शाह ने की छठ मैया से प्रार्थना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/05/0a649be86ca5491fac86fac4be70b5501699177326306169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Amit Shah Bihar Visit: एक दिवसीय दौर पर रविवार (05 नवंबर) को बिहार के मुजफ्फरपुर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने बिहारवासियों को छठ महापर्व की शुभकामनाएं दीं. इस मौके पर अमित शाह ने नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) और लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) पर खूब निशाना साधा. अमित शाह ने कहा कि मैं छठ मैया से प्रार्थना करता हूं कि आने वाले समय में ये बिहार जंगलराम से मुक्त हो, पलटूराम से मुक्त हो.
अमित शाह ने कहा कि यह रैली नहीं रेला है. महिलाओं और कार्यक्रम में आए अन्य लोगों का स्वागत करते हुए अमित शाह ने युवाओं से कहा कि मेरे जिगर के टुकड़ों को नमस्कार. अमित शाह ने कहा कि एडवांस में बिहार की समग्र जनता को छठ महापर्व की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. अभी ही छठ का उत्साह दिखने लगा है.
एक को प्रधानमंत्री दूसरे को बनना है मुख्यमंत्री
अमित शाह ने कहा कि यह परिवार की दुकान चलाने वाले लोग हैं. एक को प्रधानमंत्री बनना है और दूसरे को अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना है. अमित शाह ने अपने संबोधन में जातीय सर्वेक्षण रिपोर्ट को लेकर भी महागठबंधन की सरकार पर हमला बोला. कहा कि जिस समय इसे कराने का निर्णय लिया गया था तो बीजेपी भी सरकार में थी. बीजेपी का भी फैसला था. रिपोर्ट में क्या किया गया? लालू यादव के दबाव में मुस्लिम और यादव की संख्या बढ़ाई गई. ईबीसी की आबादी को कम किया गया. नीतीश कुमार और लालू यादव ने अतिपिछड़ा और पिछड़ा के साथ अन्याय करने का काम किया है. अमित शाह ने कहा कि आज मैं ये कहने आया हूं बिहार के ईबीसी, ओबीसी, पिछड़ा और अतिपिछड़ा को कि ये जो जातीय सर्वे है वो छलावा है.
इंडिया गठबंधन पर हमला करते हुए अमित शाह ने आगे कहा कि ये लोग कहते हैं जिसकी जितनी आबादी, उसकी उतनी हिस्सेदारी, तो ठीक है. लालू यादव बताएं कि सबसे ज्यादा आपके सर्वे में इकोनॉमिकल बैकवर्ड लोग आए हैं. क्या आप घोषणा करेंगे कि इंडी अलायंस का मुख्यमंत्री अतिपछिड़ा समाज से होगा? लालू यादव जवाब दें. गृह मंत्री ने कहा कि मुजफ्फरपुर, सासाराम, कटिहार, भागलपुर इसके सहित समग्र बिहार में मुस्लिम तुष्टिकरण का काम किया गया है. इसको रोका न गया तो सीमांत क्षेत्र के अंदर बहुत बड़ी दिक्कत आने वाली है.
यह भी पढ़ें- Amit Shah Bihar Visit: बिहार में गरजे अमित शाह, कहा- भ्रष्टाचार करने वालों के साथ नीतीश कुमार सत्ता का राज भोग रहे
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)