नवादा: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) नवादा पहुंचे. अमित शाह का बीजेपी (BJP) कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. जिले के हिसुआ स्थित इंटर विद्यालय के मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने लॉ एंड ऑर्डर को लेकर नीतीश सरकार (Nitish Kumar) पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मुझे सासाराम जाना था लेकिन हिंसा भड़की है. गोली चल रही. जनता से मांफी मांगता हूं. बिहार शरीफ में दंगा हो रहा. 2025 चुनाव (Bihar Assembly Election 2025) में बीजेपी की बिहार में सरकार बनवा दीजिए. दंगा करने वालों को उल्टा करके सीधा कर देंगे. बीजेपी शासित राज्यों में दंगा नहीं होता.


नीतीश के लिए बीजेपी का दरवाजा हमेशा के लिए बंद- अमित शाह 


अमित शाह ने कहा कि नीतीश और ललन को स्पष्ट कहना चाहता हूं कि आप लोग के लिए बीजेपी के दरवाजा हमेशा के लिए बंद है. नीतीश जातिवाद का जहर घोल रहे हैं और लालू जंगलराज वाले हैं. लालू के बेटे ने नीतीश को पलटू, गिरगिट, सांप कहा था लेकिन नीतीश उन्हीं लोगों के साथ चले गए. बिहार में बीजेपी सरकार बनेगी. बिहार में 2024 चुनाव में बीजेपी सभी 40 सीट जीतने जा रही है. बिहार में हर पंचायत में कॉपरेटिव डेयरी बनाने का काम होगा जब बिहार में बीजेपी की सरकार बनेगी.


'नीतीश कुमार को पीएम बनना है'


केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि नीतीश सत्ता के लिए लालू के साथ चले गए. गजब का स्वार्थ है. लालू के बेटे को सीएम बनना है और नीतीश को पीएम बनना है. नीतीश से कहना चाहता हूं कि पीएम के लिए कोई वेकेंसी नहीं है. लालू प्रसाद के साथ जाने वाली सरकार बिहार में शांति कभी नहीं ला सकती है. वहीं, आगे उन्होंने कहा कि धारा 370 हट रहा था तो संसद में जेडीयू वाले विरोध कर रहे थे जेडीयू, आरजेडी, ममता बनर्जी राम मंदिर का विरोध कर रहे थे. आज भव्य मंदिर बन रहा है. 


बिहार के 40 सीटों पर कमल खिलने जा रहा है- केंद्रीय गृह मंत्री


जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मैं केंद्रीय गृह मंत्री हूं. बिहार की कानून व्यवस्था चरमरा चुकी है. गवर्नर से बात तो कर सकता हूं. सुबह गवर्नर को फोन किया तो जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह सवाल उठाने लगे. 2025 चुनाव में बिहार में बीजेपी की सरकार बनानी है और तीसरी बार भी नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. बिहार की जनता गलतफहमी में नहीं है. बिहार के 40 सीटों पर कमल खिलने जा रहा है. नवादा में भी कमल खिलने जा रहा है.


ये भी पढ़ें: Bihar Violence: बिहार में हिंसा पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सरकार पर लगाए आरोप, कहा- बंगाल के रास्ते पर जा रहा राज्य