नवादा: बिहार के नवादा में आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) शाम तीन बजे जनसभा को संबोधित करेंगे. इसको लेकर सभी तैयारी पूरी की जा चुकी है. बीजेपी (BJP) नेता मंच से लोगों को संबोधन भी कर रहे हैं. इस दौरान नवादा पहुंचे राज्यसभा सदस्य राकेश सिन्हा (Rakesh Sinha) ने कहा कि रामनवमी (Ram Navami) शोभा यात्रा में जो लोग गोलीबारी और बमबाजी कर रहे हैं, उन्हें देश छोड़ कर जाना होगा. बता दें कि नवादा जिले के इंटर विद्यालय हिसुआ के मैदान में संबोधन के दौरान राज्यसभा सदस्य राकेश सिन्हा ने यह बयान दिया. अमित शाह के आने से पहले मंच से लोगों को संबोधित कर रहे थे.


नवादा में कई केंद्रीय मंत्री पहुंचे हुए हैं


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लोकसभा प्रवास कार्यक्रम के तहत नवादा पहुंच रहे हैं. अमित शाह इंटर विद्यालय हिसुआ में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इसको लेकर कई केंद्रीय मंत्री भी नवादा पहुंचे हुए हैं. सुबह से ही इंटर विद्यालय हिसुआ के मैदान में नेताओं का जमावड़ा शुरू हो गया है. वहीं, इस कार्यक्रम को लेकर बीजेपी के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. नेता मंच से लोगों को संबोधित भी कर रहे हैं. कुछ ही देर बाद केंद्रीय मंत्री अमित शाह का हेलीकॉप्टर मैदान में लैंड करेगा. 


अमित शाह ने राज्यपाल से की बात


वहीं, बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार में सांप्रदायिक हिंसा की घटनाओं पर रविवार को चिंता व्यक्त की और स्थिति का जायजा लेने के लिए राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से बात की. सूत्रों ने यह जानकारी दी. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हिंसा से पैदा हुई स्थिति से निपटने में राज्य प्रशासन की मदद करने के लिए बिहार में अतिरिक्त अर्द्धसैन्य बलों को भेजने का फैसला किया है.


ये भी पढ़ें: Bihar Violence: बिहार में हिंसा पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सरकार पर लगाए आरोप, कहा- बंगाल के रास्ते पर जा रहा राज्य