नवादा: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) नवादा में लोगों को संबोधित किया. इस कार्यक्रम को लेकर बीजेपी (BJP) के कई राजनीतिक दिग्गज पहुंचे हुए हैं. इस कार्यक्रम के दौरान पूर्व डीप्टी सीएम और राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी (Sushil Modi) ने राजनवमी (Raj Navami) जुलूस के दौरान हुई हिंसक घटना को लेकर रविवार को नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि तीन दिनों से बिहार शरीफ हिंसा की आग में जल रहा है लेकिन नीतीश सरकार न तो सासाराम के दंगे को रोक पाई और न ही नालंदा के दंगे को रोक पाई. इसको लेकर उन्होंने सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से सवाल पूछा. क्या रामनवमी पर जुलूस निकालना गुनाह है?
जान बूझकर दंगा कराया गया- सुशील मोदी
सुशील मोदी ने कहा कि सासाराम में गृह मंत्री अमित शाह को जाने से रोकने के लिए जानबूझकर दंगा कराया गया. शनिवार की रात में भी बम विस्फोट हुआ, जिसमें छह लोग घायल हुए. बिहार शरीफ में कर्फ्यू की स्थिति है. क्या जय श्री राम का नारा लगा कर जुलूस में घूमना गुनाह है? उन्होंने मुख्यमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर आपसे बिहार नहीं संभलता है तो पीएम नरेंद्र मोदी से बोलिए. पीएम मोदी बिहार को संभालने के लिए तैयार हैं.
पहुंचे थे बीजेपी के कई राजनीतिक दिग्गज
बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लोकसभा प्रवास कार्यक्रम के तहत नवादा पहुंचे. अमित शाह हिसुआ स्थित इंटर विद्यालय में विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने लॉ एंड ऑर्डर को लेकर नीतीश सरकार जमकर बरसे. इस कार्यक्रम को लेकर कई केंद्रीय मंत्री भी नवादा पहुंचे हुए थे. सुबह से ही इंटर विद्यालय हिसुआ के मैदान में नेताओं का जमावड़ा शुरू हो गया था. वहीं, इस कार्यक्रम को लेकर बीजेपी के कार्यकर्ता काफी उत्साहित थे.