Amit Shah Rally: नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा बोले- बिहार के दो सभाओं में गरजेंगे अमित शाह, विरोधियों की उड़ेगी नींद
Bihar Politics: अमित शाह बिहार पहुंच रहे हैं. अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने बयान दिया. साथ ही महागठबंधन की रैली पर निशाना साधा.
![Amit Shah Rally: नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा बोले- बिहार के दो सभाओं में गरजेंगे अमित शाह, विरोधियों की उड़ेगी नींद Amit Shah Rally Leader of Opposition Vijay Sinha gave statement regarding Amit Shah rally and mahagathabandhan Amit Shah Rally: नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा बोले- बिहार के दो सभाओं में गरजेंगे अमित शाह, विरोधियों की उड़ेगी नींद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/22/dd50ae8d55d800e509bf2cfa9ab93dc81677064152233624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा (Vijay Sinha) ने बुधवार को कहा कि केंद्र गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) 25 फरवरी को बिहार में दो सभाओं को संबोधित करेंगे. पहली सभा वाल्मीकिनगर के लौरिया विधानसभा क्षेत्र के साहू जन विद्यालय में होगी, जिसमें बीजेपी (BJP) के तमाम बड़े नेता और लाखों कार्यकर्ता पहुंचेंगे. 25 फरवरी की शाम में पटना में स्वामी सहजानंद सरस्वती जयंती (Sahajanand Saraswati Jayanti) पर बापू सभागर में किसान-मजदूर समागम होगा, जिसमें अमित शाह मुख्य वक्ता होंगे. इसमें किसान-मजदूर हजारों की संख्या में आएंगे. बता दें वाल्मीकि नगर में रैली सुबह 11 बजे शुरू होगी. पटना में कार्यक्रम शाम चार बजे से शुरू होगा.
25 फरवरी को है महागठबंधन की रैली
पूर्णिया में 25 फरवरी को ही महागठबंधन की रैली है. इस पर विजय सिन्हा ने कहा कि यह सब ठगों का जमात है. सभी भ्रष्टाचारी एक मंच पर रहेंगे. जनता इन सब को नकार देगी. 2024 में इन सब का सूपड़ा साफ होगा. बता दें कि 25 फरवरी को पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में महागठबंधन की रैली सुबह 11 बजे शुरु होगी. नीतीश, तेजस्वी, जीतन राम मांझी, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह, सीपीआई एमएल, सीपीआई, सीपीआई एम के नेता रहेंगे. महागठबंधन के सभी सात दलों के प्रमुख नेता रहेंगे. लालू यादव दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये रैली को संबोधित करेंगे.
विजय सिन्हा उपेंद्र कुशवाहा पर बोले
उपेंद्र कुशवाहा जेडीयू से इस्तीफा दे चुके हैं. राष्ट्रीय लोक जनता दल नाम से पार्टी बनाए हैं. बिहार बीजेपी के अध्यक्ष संजय जायसवाल ने उनसे मुलाकात भी की है. विजय सिन्हा से जब पूछा गया कि क्या उपेंद्र कुशवाहा अमित शाह की रैली में शामिल होंगे? इस पर उन्होंने कहा कि जो भी पीएम मोदी की नीतियों का समर्थन करेगा उन सब को हम लोग गले लगाने को तैयार हैं. कुशवाहा पीएम की नीतियों का समर्थन करेंगे तो उनका हम लोग स्वागत एनडीए में करेंगे. बता दें कि बीजेपी को कुशवाहा के रुख का इंतजार है. रैली में कुशवाहा की स्थिति को लेकर अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं है.
ये भी पढ़ें: तेजस्वी को CM बनाने की अटकलों के बीच उपेंद्र कुशवाहा ने छोड़ा ‘तीर’, डील को लेकर कही बड़ी बात, निकालेंगे नमन यात्रा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)