पटना: राजधानी पटना में बीजेपी के एक कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) बिहार पहुंचे हुए हैं. इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने लालू यादव (Lalu Yadav) और सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस (Congress) पार्टी ने हमेशा अपने परिवार का सम्मान किया और लालू यादव ने भी पिछड़ों के नाम पर पूरा जीवन अपने परिवार के लिए जिया. कांग्रेस नेता सोनिया गांधी का एकमात्र लक्ष्य राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को प्रधानमंत्री बनाना है.


लालू यादव का एकमात्र लक्ष्य अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना है, जो अपने बेटे-बेटियों को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री बनाना चाहते हो वो आपके बेटे-बेटियों का भला कर सकते हैं क्या?


ओबीसी आरक्षण पर बोले अमित शाह 


अमित शाह ने राजीव गांधी पर भी हमला किया. उन्होंने कहा कि मोदी जी ने 10 सालों तक पिछड़ा को बढ़ाने का काम किया, लेकिन लालू जी जिनकी गोद में बैठे हुए हैं वह कांग्रेस पार्टी अपमान करने का काम किया. मंडल आयोग की रिपोर्ट को इंदिरा गांधी ने दबा दिया और जब संसद में ओबीसी आरक्षण पेश हुआ तो दो घंटा भाषण देकर राजीव गांधी ने विरोध किया. उस समय भी भारतीय जनता पार्टी ने उसका समर्थन किया था.


'सिर्फ अपने परिवार को बढ़ाने का काम करेंगे'


गृह मंत्री ने कहा कि लालू यादव के शासनकाल में चारा घोटाला से लेकर दर्जनों घोटाले हुए. कांग्रेस के शासनकाल में भी कोयला घोटाला से लेकर कई तरह के घोटाले हुए. लालू यादव गरीबों को आगे बढ़ने का काम नहीं करेंगे वह गरीबों की जमीन को हड़पने का काम करेंगे और सिर्फ अपने परिवार को बढ़ाने का काम करेंगे. हमारी सरकार भू माफिया को उल्टा लटकने का काम कर रही है और बहुत जल्द हम लोग एक कमेटी गठित करने वाले हैं जिसमें अति पिछड़ा-पिछड़ा और गरीबों की जमीन को जो लोग हड़पे हैं उन पर कड़ी करवाई होगी.


आगे शाह ने कहा कि बिहार के लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं. 2014 में बिहार के लोगों ने हमें 31 सीटें जीतने में मदद की, जबकि हमने 2019 में 39 सीटें जीतीं. 2024 में हम बिहार की सभी 40 सीटें जीतेंगे.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: बिहार NDA में मान मनौव्वल जारी, आलाकमान का संदेश लेकर नित्यानंद पहुंचे संतोष सुमन के घर