नई दिल्ली: बिहार जारी चुनावी संग्राम के बीच बीजेपी पश्चिम बंगाल से जरा भी ध्यान नहीं हटाना चाहती है. यही वजह है क केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल के दो दिन के दौर पर है. बंगाल में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने हैं और बीजेपी यहां टीएमसी को मात देने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है.
बंगाल दौरे के दौरान अमित शाह ने कहा है कि राज्य की जनता को पीएम मोदी पर भरोसा है. हालांकि मुख्यमंत्री पद का दावेदार पर पार्टी ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं लेकिन अमित शाह का कहना है कि जब समय आएगा तो चेहरा भी आ जाएगा.
एक इंटरव्यू में उन्होंने दावा किया कि बंगाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर अत्याचार हुआ है. उन्होंने कहा कि हमारे 100 से अधिक कार्यकर्ता मारे गए और कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है, जो प्रशासन में एक बड़ी विफलता है. कई मामलों में पोस्टमॉर्टम की अनुमति भी नहीं दी गई. पूर्व बीजेपी अध्यक्ष ने दावा किया कि उनकी पार्टी बंगाल में दो तिहाई बहुमत से पश्चिम बंगाल की सरकार बनाएगी.
इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि बिहार में एनडीए आराम से दो तिहाई बहुमत पा लेगा. उन्होंने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें बिहार के बजट का आकार मालूम नहीं है. इसलिए वह दस लाख सरकारी नौकरी देने का वाद कर रहे हैं. बता दें तेजस्वी यादव ने सत्ता में आने पर दस लाख नौकरियां देने का वादा किया है.
अमित शाह ने कहा कि आज भी बिहार की जनता लालू जी के समय का जंगलराज नहीं भूली है, न फिरौती करने वाले गैंग भूली है, ये सारी चीजें बिहार की जनता को याद हैं. मुझे पूरा भरोसा मेरे पास जमीनी फीडबैक है, मेरी कार्यकर्ताओं से बात होती है हम पूर्ण बहुमत से जीतने जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें:
बिहार के सीएम नीतीश कुमार का बड़ा एलान- 'यह मेरा अंतिम चुनाव, अंत भला.. तो सब भला'