Amit Shah in Bihar: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार (19 मई) को चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए बेतिया पहुंचे. बीजेपी प्रत्याशी डॉक्टर संजय जायसवाल के पक्ष में लोगों से वोट करने की अपील की. बेतिया के रमना मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने दावा किया कि अब तक के हुए चार चरण के चुनाव में नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 270 सीट पार कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को दो और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को 40 सीट भी नहीं मिलेगी.
अमित शाह ने कहा कि जब तक नरेंद्र मोदी हैं कोई आरक्षण नहीं हटा सकता, संविधान नहीं बदल सकता. दक्षिण में कांग्रेस ओबीसी का हिस्सा काट कर मुसलमानों को पांच प्रतिशत आरक्षण दे रही है. लालू यादव वोट बैंक और अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाने के लिए कांग्रेस की गोद में बैठे हैं.
कांग्रेस ने गरीबों का भला नहीं किया: अमित शाह
आगे अमित शाह ने कहा कांग्रेस ने गरीबों की राजनीति की लेकिन गरीबों का भला नहीं किया. नरेंद्र मोदी की सरकार मुफ्त अनाज, नल में जल, फ्री गैस सिलेंडर, मुफ्त स्वास्थ्य कार्ड दे रही है. वहीं लोगों से सवाल पूछते हुए कहा कि पीओके (Pok) भारत का हिस्सा है जबकि कांग्रेस के मणिशंकर अय्यर कहते हैं पाकिस्तान के पास एटम बम है. फारूक अब्दुल्ला कहते हैं पाकिस्तान के पास एटम बम है. खरगे भी यही कहते हैं, लेकिन बीजेपी का कार्यकर्ता एटम बम से नहीं डरता है. हम पीओके (Pok) लेकर रहेंगे.
अमित शाह ने कहा कि पहले लगातार पाकिस्तान हमला करता था लेकिन, मुस्लिम वोट बैंक के चलते कांग्रेस कार्रवाई नहीं करती थी. नरेंद्र मोदी ने कश्मीर से 370 हटाया. पहले आजादी के नारे कश्मीर में लगते थे. हड़ताल होते थे. पत्थर चलते थे, अब ये सारे काम पीओके में होता है.
अमित शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने सबको कोरोना वैक्सीन फ्री में लगवाई. राहुल गांधी कहते थे कि ये मोदी का टीका है नहीं लेंगे. बाद में रात को अंधेरे में प्रियंका वाड्रा के साथ वैक्सीन लगवाई.