BJP Reaction: अमित शाह का सासाराम दौरा रद्द होने पर सम्राट चौधरी ने सौतेलापन का लगाया आरोप, CM नीतीश का लिया नाम
Bihar Politics: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर बिहार बीजेपी उत्साहित है. अमित शाह रविवार को अब बिहार के एक जिला में जनसभा संबोधित करेंगे.
![BJP Reaction: अमित शाह का सासाराम दौरा रद्द होने पर सम्राट चौधरी ने सौतेलापन का लगाया आरोप, CM नीतीश का लिया नाम Amit Shah will reach Bihar patna today will meeting with BJP leaders program in Nawada and Sasaram Rally BJP Reaction: अमित शाह का सासाराम दौरा रद्द होने पर सम्राट चौधरी ने सौतेलापन का लगाया आरोप, CM नीतीश का लिया नाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/01/5198d79f406f6f1dd220b35779c548791680330341063624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) बिहार को लेकर काफी सक्रिय हैं. छह महीने में अमित शाह का चौथा दौरा बिहार में होना जा रहा है. वहीं, इस कार्यक्रम को लेकर बीजेपी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान बिहार सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार लगातार हम लोगों के कार्यक्रम के साथ सौतेलापन व्यवहार कर रही है. सम्राट अशोक जयंती को लेकर सासाराम में कार्यक्रम आयोजित थी लेकिन अभी वहां धारा 144 लागू की गई है. इस वजह से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का सासाराम दौरा रद्द कर दिया गया है.
नीतीश कुमार से अब बिहार नहीं संभल रहा है- सम्राट चौधरी
बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि सासाराम में हिंसा के बाद भी सरकार हाथ पर हाथ रखकर बैठी हुई है. नीतीश कुमार से अब बिहार नहीं संभल रहा है. प्रदेश कई जिलों में हिंसा की घटना हुई है. सासाराम में केंद्रीय गृह मंत्री के कार्यक्रम के बावजूद कोई व्यवस्था नहीं की गई थी. यह बहुत ही दुर्भाग्य की बात है. नवादा में कार्यक्रम किया जाएगा लेकिन सासाराम में 144 लागू कर यह साफ संदेश दिया गया है कि यहां दूसरे को कार्यक्रम नहीं करने देंगे.
सासाराम में धारा 144 लागू
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि अमित शाह अपने कार्यक्रम के तहत पटना आज शाम को पटना पहुंचेंगे. सासाराम में कार्यक्रम नहीं होगा लेकिन नवादा में लोकसभा प्रवास का कार्यक्रम होगा. वहां 144 नहीं लगी है. हम लोग वहां कार्यक्रम करेंगे और नीतीश कुमार को इस तरह के साजिश का जवाब जनता देगी. बता दें कि रामनवमी के जुलूस को लेकर सासाराम में शुक्रवार को दो समुदाय के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई. इससे हिंसक झड़प भी हुई. जिला प्रशासन ने वहां 144 धारा लगाई है. अभी वहां स्थिति सामान्य नहीं है.
ये भी पढे़ं: Nalanda Violence: बिहारशरीफ में धारा 144 लागू, इंटरनेट बंद, जानें- हिंसा के बाद अब कैसे हैं हालात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)