Bihar BJP Core Committee Meeting: लोकसभा चुनाव 2024 में थोड़ा वक्त है लेकिन बिहार में 25 फरवरी का दिन अहम होगा. 25 फरवरी को एक तरफ जहां पटना में केंद्रीय मंत्री अमित शाह का कार्यक्रम है तो वहीं पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में महागठबंधन की ओर से रैली का आयोजन किया गया है. यानी एक तरफ अमित शाह तो दूसरी ओर सीएम नीतीश कुमार गरजेंगे. मुद्दा और कार्यक्रम जो भी हो लेकिन जाहिर है कि राजनीतिक पार्टियां हैं तो राजनीति की बातें भी जरूर होंगी. इस बीच बिहार बीजेपी की ओर से मंगलवार को कोर ग्रुप की मीटिंग हुई है.


केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे और कार्यक्रम को देखते हुए मंगलवार को तीन जिलों की कोर कमेटी की बैठक बांकीपुर विधायक नितिन नवीन के आवास पर हुई. 25 फरवरी को स्वामी सहजानंद सरस्वती की जयंती के अवसर पर पटना के बापू सभागार में किसान-मजदूर समागम का आयोजन होना है. इसी को लेकर बैठक में कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर विस्तृत चर्चा हुई.


एतिहासिक होगा पटना में बीजेपी का कार्यक्रम


इस बैठक में केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि 25 फरवरी 2023 को पटना के बापू सभागार में आयोजित कार्यक्रम को एतिहासिक बनाने के लिए कार्यकर्ता जोर-शोर से लग जाएं.  तीन जिलों के साथ कोर कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए नित्यानंद ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान, मजदूर एवं पार्टी के कार्यकर्ता शिरकत करेंगे.


कौन-कौन रहा मौजूद?


बैठक में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, संगठन महामंत्री भीखू भाई दलसानिया, विधान परिषद में विपक्ष के नेता सम्राट चौधरी, पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव, पटना साहिब के विधायक नंदकिशोर यादव, कुम्हरार विधायक अरुण कुमार सिन्हा, दीघा विधायक संजीव चौरसिया, क्षेत्रीय प्रभारी मिथिलेश तिवारी, बीजेपी के प्रदेश महामंत्री सुशील चौधरी, बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता मनोज शर्मा, बीजेपी पटना महानगर के अध्यक्ष अभिषेक चंद्रवंशी, पटना ग्रामीण जिला अध्यक्ष आशुतोष कुमार और बाढ़ जिला अध्यक्ष सियाराम सिंह मौजूद रहे.


यह भी पढ़ें- Bihar News: पुलवामा हमले की रिपोर्ट, बीबीसी दफ्तर में छापेमारी पर क्या बोले CM नीतीश कुमार? पुराने अंदाज में दिया जवाब