पटनाबिहार कांग्रेस (Bihar Congress) को नया प्रदेश अध्यक्ष मिलते ही अब पार्टी में उठापटक की तस्वीर भी सामने आने लगी है. बीते सोमवार को कांग्रेस की ओर से पत्र जारी कर जानकारी दी गई कि अब मदन मोहन झा (Madan Mohan Jha) की जगह राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह (Dr. Akhilesh Prasad Singh) बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष होंगे. इधर, मंगलवार को बिहार कांग्रेस की महिला प्रदेश अध्यक्ष अमिता भूषण ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. 


अमिता भूषण की कई पीढ़ियां कांग्रेस से जुड़ी रही हैं. उनके माता-पिता भी कांग्रेस में थे. मां बेगूसराय के बलिया लोकसभा से कांग्रेस की सांसद भी रह चुकी हैं. अमिता भूषण भी विधानसभा का चुनाव लड़ चुकी हैं. अमिता भूषण के दादाजी भी विधायक रह चुके हैं. काफी पुराने समय से कांग्रेस में जुड़े होने के बाद अचानक अमिता भूषण के इस्तीफे ने बिहार कांग्रेस में हड़कंप मचा दिया है.


अमिता भूषण ने इस्तीफे के पीछे बताई वजह


हालांकि अमिता भूषण ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि वह नौ साल से लगातार बिहार कांग्रेस महिला प्रदेश अध्यक्ष के पद पर थीं. इसलिए दूसरों को मौका देने के लिए उन्होंने इस्तीफा दिया है. हालांकि कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि अमिता भूषण काफी दिनों से बिहार के प्रदेश अध्यक्ष पद की कमान संभालने के लिए प्रयास में लगी थीं. क्योंकि मदन मोहन झा का तीन साल का कार्यकाल पूरा हो चुका था.


कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि अमिता भूषण कई महीनों से दिल्ली में कैंप भी कर रही थीं. सोनिया गांधी और राहुल गांधी से भी मिल चुकी थीं. अचानक सोमवार को केंद्रीय नेतृत्व से अखिलेश प्रसाद सिंह को बिहार प्रदेश अध्यक्ष का एलान होने से अमिता भूषण दुखी हो सकती हैं. इसलिए ऐसा हो सकता है कि उन्होंने इस्तीफा दिया हो.


यह भी पढ़ें- Bihar Congress: बिहार कांग्रेस कमेटी को मिला नया प्रदेश अध्यक्ष, डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह को दी गई जिम्मेदारी