पटनाः कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) में बीते बुधवार को हो रहे प्रसारण में अमिताभ बच्चन ने शो के दौरान बेगूसराय के लोहियानगर के साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाले चंद्रशेखर सिंह को कहा कि वे घर लौट आएं. आइए आपको समझाते हैं कि आखिर शो के दौरान अमिताभ बच्चन ने करोड़पति के सेट पर पहुंचे बैंक अधिकारी सौरभ के सामने ये बातें क्यों कही. दरअसल, बुधवार को शो में भाग ले रहे सौरभ अपने परिवार की कहानी अमिताभ बच्चन को सुना रहे थे. सौरभ की बात सुनने के बाद अमिताभ बच्चन ने यह लाइन कही थी.
अमिताभ बच्चन ने सेट से की अपील
सौरभ ने अमिताभ बच्चन को बताया कि सूदखोर महाजन के डर से उनके पिता चंद्रशेखर सिंह बीते सात साल से लापता हैं. इस दौरान अमिताभ बच्चन ने खुद चंद्रशेखर सिंह से घर लौट आने की अपील की. अमिताभ बच्चन ने सौरभ पर नाज होने की बात कह कहा कि आपके पुत्र पर पूरा बिहार आज गर्व कर रहा है, लेकिन उसे और भी खुशी तब मिलेगी जब आप लौट आएंगे.
बता दें कि सौरभ ने केबीसी में 13 सवालों का सही जवाब देकर 25 लाख रुपये जीत लिए हैं. सौरभ ने बताया कि उनके पिता ने अपने रिस्क पर एक परिचित को ब्याज पर कर्ज दिलवाया, लेकिन उनके परिचित ने कर्ज नहीं चुकाया और वह बेगूसराय से भाग गया. कर्ज दिलाने के गारंटर उनके पिता थे, इसलिए महाजन उन्हें परेशान करने लगे. महाजन के दबाव के कारण पिता घर छोड़कर 2014 में कहीं चले गए. ये उस समय की बात है जब सौरभ कोलकाता में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था. सौरभ ने कहा कि उसकी प्रारंभिक शिक्षा बेगूसराय में ही हुई है.
यह भी पढ़ें- Bihar Corona Update: बिहार में कोरोना के 6 नए मरीज मिले, एक्टिव केस और स्वस्थ होने वालों की लिस्ट यहां देखें