पटना: पूर्व सांसद बाहुबली नेता आनंद मोहन (Anand Mohan) की आजादी के दिन जल्द ही खत्म होने वाले हैं. बेटी की सगाई को लेकर 15 दिनों की पैरोल पर जेल से बाहर आए आनंद मोहन अपने बेटे के जन्मदिन पर जेल जाएंगे. 20 नवंबर को उनके बेटे चेतन आनंद का जन्मदिन है. इनकी पैरोल भी उसी दिन समाप्त होगी. वह 20 नवंबर को वापस जेल वापसी करेंगे. वहीं चेतन आनंद (Chetan Anand) शनिवार को काफी भावुक होते दिखे. उन्होंने बहन की रिंग सेरेमनी में पिता की मौजूदगी को लेकर खुशी जताई. साथ ही कहा कि जन्मदिन का क्या है पापा के साथ रात के 12 बजे मना लेंगे.
आनंद मोहन 20 नवंबर को वापस जाएंगे जेल
बेटी सुरभि आनंद की सगाई को लेकर घर में खुशियों से भरा माहौल रहा. वहीं आनंद मोहन के लिए बेटे के जन्मदिन पर वापस जेल जाना दुख भरा भी होगा. आरजेडी एमएलए और आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद ने इस दौरान कई बातें कहीं. उन्होंने कहा कि कई सालों के बाद पिता जी आए तो बहुत अच्छा लगा. कहा कि पापा फिर से जेल जाएंगे तो दुख तो होगा ही. सबको आजादी प्यारी होती है. सभी को अपने पिता प्यारे होते हैं. हम लोगों के लिए तो फिलहाल यही किस्मत है. बेटे चेतन आनंद ने पिता को कलमबली बताया. कहा कि पापा ने काफी सारी किताबें लिखी हैं. कविता से लेकर कहानी कई रचनाएं की हैं.
चेतन ने बिहार सरकार का किया धन्यवाद
आगे चेतन आनंद ने कहा कि मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री, सम्राट चौधरी सभी रिंग सेरेमनी में आए थे. सब शुभचिंतक हैं. सभी लोग आशीर्वाद देने आए उसके लिए आभार जताया. कहा कि पिता को बहन की रिंग सेरेमनी में आने का मौका मिला. बिहार सरकार का धन्यवाद करते हैं. जन्मदिन को लेकर कहा कि 12 बजे से ही जन्मदिन मनाना शुरू करेंगे. आठ बजे से 12 बजे तक जन्मदिन मनाएंगे. इसके अलावा कहा कि पापा से मिलने के लिए लोग आते रहते हैं. सुबह से रात तक सिलसिला चलता रहा है. आनंद मोहन के घर उनके क्षेत्र के लोग फरियाद लेकर आ रहे. आनंद मोहन उनकी समस्याओं को सुन रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Bihar Crime News: सुपौल में अपराधियों ने युवक के सिर में मारी गोली, घर लौटने के दौरान तीन बदमाशों ने किया हमला