Anand Mohan: बाहुबली पूर्व सांसद आनंद की रिहाई का रास्ता साफ, नीतीश सरकार ने इस कानून में किया बदलाव
Anand Mohan News: बाहुबली पूर्व सांसद आनंद मोहन कई सालों से जेल में बंद हैं. उनके समर्थक सालों से रिहाई की मांग कर रहे हैं. वहीं, आनंद मोहन अब जल्द रिहा हो सकते हैं.
![Anand Mohan: बाहुबली पूर्व सांसद आनंद की रिहाई का रास्ता साफ, नीतीश सरकार ने इस कानून में किया बदलाव Anand Mohan Bahubali former MP Anand Mohan will be released from jail Nitish government has changed law ann Anand Mohan: बाहुबली पूर्व सांसद आनंद की रिहाई का रास्ता साफ, नीतीश सरकार ने इस कानून में किया बदलाव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/15/429935b5285eb68637355ca40ec53ff71681549550363624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बाहुबली पूर्व सांसद आनंद मोहन (Anand Mohan) के समर्थकों के लिए एक अच्छी खबर है. बाहुबली पूर्व सांसद आनंद मोहन की जेल से रिहाई का अब रास्ता साफ हो गया है. बिहार सरकार (Bihar Government) ने परिहार कानून में संसोधन किया है. आनंद मोहन को इसका लाभ मिलेगा. 10 अप्रैल को नीतीश सरकार (Nitish Kumar) ने बिहार राज्य कारा हस्तक 2012 के नियम-481(i) (क) में संशोधन किया है. कारा हस्तक 2012 के नियम-481(i) (क) में संशोधन के बाद सरकारी सेवक की हत्या के दोषी के रिहाई के मामले में अब इसे एक साधारण हत्या मानी जाएगी.
डीएम जी कृष्णैया हत्या मामले में हैं दोषी
सरकारी सेवक की हत्या मामले में दोषियों की जेल से रिहाई के लिए बिहार सरकार के आदेश की जरूरत नहीं होगी. जेल में सजा की अवधि पूरी होने के बाद खुद ही सामान्य रिहाई के प्रावधानों के तहत रिहाई हो जाएगी. बता दें 1994 को गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी कृष्णैया की गोली मारकर हत्या हुई थी. इस मामले में आनंद मोहन को सजा हुई थी.
पैरोल पर जेल से बाहर हैं अभी आनंद मोहन
आनंद मोहन को साल 2007 में डीएम जी कृष्णैया हत्या मामले में पटना हाईकोर्ट ने उन्हें दोषी ठहराया था और फांसी की सजा सुनाई थी. 2008 में पटना हाईकोर्ट की ओर से ही इस सजा को उम्र कैद में तब्दील कर दिया गया. 14 साल की सजा आनंद मोहन काट चुके हैं. पिछले चार महीने में वह तीन बार पैरोल पर बाहर आ चुके हैं. अभी बेटे आरजेडी विधायक चेतन आनंद की सगाई है. आनंद मोहन अभी पैरोल पर जेल से बाहर आए हुए हैं. बता दें कि आरजेडी विधायक चेतन आंनद का उपनयन 16 अप्रैल को है और सगाई 24 अप्रैल को है. शादी तीन मई को देहरादून में होने वाली है.
ये भी पढ़ें: Bihar Politics: 'खबरदार, कोई मुझे PM का उम्मीदवार न बताए' नीतीश कुमार ने समर्थकों को रोकते हुए बताई यह वजह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)