Anand Mohan Birthday: बेटे चेतन को आनंद मोहन की रिहाई की आस, पिता के बर्थडे पर कहा- शुभ घड़ी का बेसब्री से इंतजार
Patna News: आनंद मोहन बीते कई सालों से डीएम ह्त्या के मामले में दोषी पाए जाने पर जेल में बंद हैं. 28 जनवरी को उनका जन्मदिन है. बेटे चेतन ने ट्वीट किया है.
पटना: बिहार के बाहुबली नेता पूर्व सांसद आनंद मोहन (Anand Mohan) का आज जन्मदिन है. हर साल की तरह इस साल भी वह अपना बर्थडे जेल में ही मना रहे. इधर, आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद (Chetan Anand) पिता की रिहाई को लेकर उम्मीद लगाए बैठे हैं. पिता के जन्मदिन पर उन्होंने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि उनको उम्मीद थी कि पिता इस साल अपना जन्मदिन घर में सबके साथ मनाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका.
पिता के बाहर आने का इंतजार कर रहे विधायक बेटे
चेतन आनंद ने कहा कि लगातार है कुछ दिन और इंतजार करना होगा. आपके अनेक शुभचिंतक उस शुभ घड़ी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आरजेडी के विधायक चेतन आनंद को पूरी उम्मीद है कि पिता अब जल्द ही जेल से बाहर आएंगे. पूर्व में उन्होंने ये भी सोचा था कि आनंद मोहन साल 2023 का जन्मदिन सबके साथ घर पर मनाएंगे. उनको फिलहाल बाहर आने में वक्त लग सकता है. बता दें कि आनंद मोहन के चाहने वाले लगातार ही उनकी रिहाई की मांग कर रहे हैं. कुछ दिन पहले एक कार्यक्रम के दौरान भी उनके कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने ही उनको रिहा करने के नारे लगाए थे. इस पर नीतीश कुमार ने कहा था कि इंतजार कीजिए, सब होगा. वो कोशिश कर रहे हैं.
28 जनवरी को आनंद मोहन का जन्मदिन
आज 28 जनवरी को आनंद मोहन का जन्मदिन है. वह सहरसा के रहने वाले हैं. डीएम के मर्डर के आरोप में वह कई सालों से जेल की सजा काट रहे. पहले कोर्ट ने उनको फांसी की सजा दी थी जिसके बाद सजा को उम्रकैद में तब्दील कर दिया गया. तब से आनंद मोहन जेल में हैं. हालांकि नवंबर में उनकी बेटी सुरभि आनंद की सगाई थी. इस दौरान वह 15 दिनों के लिए पैरोल पर थे. उनकी रिहाई को लेकर समर्थक लगातार मांग कर रहे. इधर, बेटे चेतन भी पिता को उनके जन्मदिन पर याद करके भावुक हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Munger Love Affair: बाहर रहता था पति तो पत्नी के साथ जेठ की हो गई सेटिंग, गहने-अनाज के साथ बच्चों को लेकर महिला फरार