Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं आनंद मोहन, CM नीतीश से मुलाकात के बाद कही बड़ी बात
Anand Mohan News: सीएम से मिलने के बाद आनंद मोहन ने कहा कि नीतीश कुमार से मुलाकात अच्छी रही. हमलोग पुराने मित्र हैं. 1974 के आंदोलन से हमलोगों का संबंध रहा है. जेपी आंदोलन से संबंध रहा है.
पटना: पूर्व सांसद आनंद मोहन (Anand Mohan) ने बुधवार (27 दिसंबर) की सुबह पत्नी लवली आनंद (Lovely Anand) के साथ सीएम आवास जाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से मुलाकात की. उनकी इस मुलाकात को लेकर कई तरह के कयास लगाए जाने लगे. चर्चा शुरू हो गई कि आनंद मोहन जेडीयू जॉइन कर सकते हैं. हालांकि नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद आनंद मोहन ने बड़ी बात कही. उन्होंने पत्रकारों के इस सवाल पर कि लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे? इस पर आनंद मोहन ने कहा कि चुनाव नहीं लड़ने का क्या सवाल है. जब राजनीति में हैं तो चुनाव नहीं लड़ने का कोई सवाल ही नहीं है.
मुलाकात पर आनंद मोहन ने क्या कहा?
सीएम से मिलने के बाद आनंद मोहन ने कहा कि नीतीश कुमार से मुलाकात अच्छी रही. यह शिष्टाचार मुलाकात थी. इसका कोई मायने मतलब नहीं है. हमलोग बराबर मिलते रहे हैं. इस सवाल पर कि ऐसी चर्चा है कि आप जेडीयू के साथ आ सकते हैं इस पर आनंद मोहन ने कहा कि इन सब पर आज कोई बात नहीं हुई है.
सीएम नीतीश कुमार को बताया पुराना मित्र
आनंद मोहन ने कहा कि हमलोग पुराने मित्र हैं. 1974 के आंदोलन से हमलोगों का संबंध रहा है. जेपी आंदोलन से संबंध रहा है. आने वाले समय में क्या आप नीतीश कुमार के साथ दिख सकते हैं? इस पर पूर्व सांसद ने कहा कि जो भी होगा इस पर हमलोग आगे बात करेंगे.
आनंद मोहन के चुनाव लड़ने वाले बयान के बाद सियासी गलियारे में बवाल मचना तय है. वो जेडीयू में शामिल होकर लड़ते हैं या निर्दलीय लड़ेंगे यह देखने वाली बात होगी. हालांकि वह किस सीट से लड़ेंगे इस पर उन्होंने कुछ नहीं कहा लेकिन उनकी राजनीति में एंट्री की बात करें तो 1990 में जनता दल ने उन्हें महिषी विधानसभा सीट से मैदान में उतारा था. वे विजयी रहे थे. पूर्व सांसद रह चुके हैं. एक बार फिर इशारों-इशारों में कह दिया है कि राजनीति में हैं तो चुनाव नहीं लड़ने का सवाल ही नहीं उठता है.
यह भी पढ़ें- ABP Lok Sabha Chunav Survey: आज हुए लोकसभा के चुनाव तो गिरिराज सिंह फेल या पास? चौंका सकता है नतीजा