पटना: आनंद मोहन की बेटी सुरभि (Anand Mohan Daughter Wedding Ceremony) की शादी बुधवार 15 फरवरी को धूमधाम से संपन्न हो गई. विवाह में वर वधु को आशीर्वाद देने बिहार की सभी राजनीतिक हस्तियां पहुंची हुई थी, लेकिन शादी में सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बने रहे पप्पू यादव. आनंद मोहन और पप्पू यादव कभी जानी दुश्मन हुआ करते थे, लेकिन विवाह समारोह के दौरान उनको गले मिलते देखा गया. चेतन आनंद से भी वो गले मिले और बहन की शादी की शुभकामनाएं दी. पप्पू यादव और आनंद मोहन दोनों ने एक दूसरे से खूब बातचीत की और पुरानी रंजिशों को अलविदा किया.


सुरभि और राजहंस की शादी ने दो बाहुबलियों को एक कर दिया. 90 के दशक में आनंद मोहन और पप्पू यादव की दुश्मनी से बिहार का बच्चा बच्चा वाकिफ था. लंबे समय तक दोनों एक दूसरे के खून के प्यासे रहे. बेटी की शादी ने दोनों को इतना करीब कर दिया कि दोनों एक दूसरे से गले मिलते हुए देखे गए जिसके साक्षी शादी में पहुंचे सारे मेहमान भी रहे. खुशियों का माहौल था. बिहार के सभी दिग्गजों का आना जाना हो रहा था. इसी बीच दोनों नेताओं को साथ देखा गया.


कोसी में दो दोनों की राजनीतिक लड़ाई छिपी नहीं है.


आनंद मोहन और पप्पू यादव कोसी इलाके से आते हैं. बिहार के कोसी में दोनों नेताओं के बीच राजनीतिक वर्चस्व की लड़ाई किसी से छिपी नहीं है. शादी समारोह में आनंद मोहन के धुर विरोधी पप्पू यादव भी आमंत्रित थे. पप्पू यादव के पहुंचते ही बाहुबली आनंद मोहन ने पुरी गर्मजोशी से उनका स्वागत किया और गले भी लगे. दोनों समारोह में ऐसे मिले जैसे बिछड़ा भाई कई सालों बाद मिला हो. इससे पहले भी पप्पू यादव उनकी बेटी की सगाई में शामिल हुए थे. दोनों नेताओं की दुश्मनी मंडल कमंडल कमीशन के समय से ही चल रही थी.


सभी राजनीतिक हस्तियां पहुंची थी


बता दें कि उम्रकैद की सजा काट रहे बाहुबली आनंद मोहन 15 दिन के पैरोल पर बहार आए है. इस शाही शादी में राजनीतिक गलियारे से लगभग सभी हस्तियां पहुंची थी. मेहमानों की संख्या भी लगभग 10 से 15 हजार तक की थी जिसमें नीतीश कुमार से लेकर बिहार कैबिनेट के सभी मंत्री और पक्ष विपक्ष के सारे विधायक भी पहुंचे थे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वर वधु को आशीर्वाद दिया और लगभग 15 मिनट तक वहां रुके.


यह भी पढ़ें- Surbhi Anand Wedding Photos: आनंद मोहन की बेटी की शादी में नीतीश समेत बिहार के दिग्गज नेता पहुंचे, देखें तस्वीरें