Bihar Lok Sabha Elections 2024 Phase 6: छठे चरण के लोकसभा चुनाव के बीच आनंद मोहन का बड़ा बयान, किया ये दावा
Lok Sabha Elections 2024: आनंद मोहन ने कहा कि वे लोग बिहार की सभी 40 सीटों पर जीत रहे हैं. आरजेडी पर भी हमला किया. कहा कि तेजस्वी यादव के पिता के राज में नौकरी क्यों नहीं दी गई?
![Bihar Lok Sabha Elections 2024 Phase 6: छठे चरण के लोकसभा चुनाव के बीच आनंद मोहन का बड़ा बयान, किया ये दावा Anand Mohan Gives Big Statement Amid Bihar Lok Sabha Elections 2024 Phase 6 Lovely Anand Sheohar Lok Sabha Seat Bihar Lok Sabha Elections 2024 Phase 6: छठे चरण के लोकसभा चुनाव के बीच आनंद मोहन का बड़ा बयान, किया ये दावा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/25/df193c07740bb2c6de90e3b912fe544a1716608707628169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Anand Mohan Singh News: बिहार में लोकसभा चुनाव के छठे चरण में शिवहर सीट पर भी आज शनिवार (25 मई) को वोटिंग हो रही है. इस सीट से पूर्व सांसद आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद (Lovely Anand) जेडीयू के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं. लोकसभा चुनाव के बीच लवली आनंद के पति आनंद मोहन ने बड़ा बयान दिया है. आनंद मोहन ने कहा कि शिवहर में शानदार परिणाम होगा. कोई चुनौती नहीं है.
आनंद मोहन की पत्नी चुनाव लड़ रही हैं लेकिन क्या कुछ विकास होगा इस पर आनंद मोहन ने बात रखी. उन्होंने कहा कि हमारे समय से ही लोगों की एक मांग थी कि शिवहर को रेल लाइन से जोड़ा जाए. रामविलास पासवान के समय हमने प्रयास भी किया था और वो सर्वे का ऑर्डर होकर ही बस रह गया था. किसानों के लिए रीगा चीनी मिल को चालू कराना है. तीसरी बात है कि ढाका को जिला घोषित करवाना है. उन्होंने यह भी कहा कि पचपकड़ी, कुंडवा चैनपुर, शिकारगंज को प्रखंड का दर्जा दिलाना है. पूर्व सांसद ने कहा कि सर्वोच्च प्राथमिकता है कि अयोध्या की तरह, अयोध्या के तर्ज पर जैसे रामलला का भव्य मंदिर बना वैसे ही पुनौराधाम में सीता जी का भव्य मंदिर का निर्माण हो.
VIDEO | Lok Sabha Elections 2024: "We are in a comfortable position, results will be great. There are no challenges. Connecting Sheohar with rail line has been a very old demand. Our biggest priority is construction of a grand Sita temple in Punaura Dham similar to Ayodhya's Ram… pic.twitter.com/hMS6dHJGXp
— Press Trust of India (@PTI_News) May 25, 2024
एबीपी न्यूज़ से बातचीत में आरजेडी पर किया हमला
आनंद मोहन ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में दावा किया कि हम लोग बिहार में सभी 40 सीटों पर जीत रहे हैं. शिवहर में लाखों वोटों चुनाव जीतने का दावा किया. बातचीत में उन्होंने आरजेडी पर हमला किया. तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए कहा कि उनके पिता (लालू यादव) के राज में नौकरी क्यों नहीं दी गई थी? उनके राज में तो अपहरण, फिरौती, नरसंहार होते थे. एनडीए की सरकार देश में बनने जा रही है.
बता दें कि शिवहर लोकसभा क्षेत्र में दिलचस्प मुकाबला देखा जा रहा है. एक तरफ आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद एनडीए से हैं तो दूसरी ओर आरजेडी से मुखिया से राजनीति में आईं रितु जायसवाल टक्कर दे रही हैं. देखना होगा कि इस सीट पर नतीजा क्या कुछ आता है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)