रोहतास: बिहार के रोहतास जिले के बिक्रमगंज प्रखंड के शिवपुर गांव में सोमवार रात पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व सांसद और बाहुबली नेता आनंद मोहन ने कहा कि वे नवंबर में पटना में एक बड़ी रैली करने वाले हैं. इस रैली में 10 लाख लोग शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि रैली को लेकर निमंत्रण लोगों को दिए जा रहे हैं. आनंद मोहन शिवपुर गांव में महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे थे.


इस मौके पर उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक करने का अभियान उनका निरंतर जारी रहेगा. जेल से रिहा होने के बाद बाहुबली पूर्व सांसद पहली बार रोहतास जिले पहुंचे थे, जिसे लेकर युवाओं में उत्साह देखा गया. यहां उन्होंने युवाओं से कहा कि महाराणा प्रताप के रास्ते पर चलने की जरूरत है.   


महाराणा प्रताप के रास्ते पर चलने की जरूरत 


इसके पूर्व महाराणा प्रताप की मूर्ति के अनावरण के पश्चात आनंद मोहन ने कहा कि महाराणा के प्रताप बारे में कुछ कहना सूर्य को दीया दिखाने के समान है. महाराणा प्रताप का घोड़ा चेतक जब इतिहास में प्रसिद्ध हो गया तो महाराणा प्रताप का इतिहास में स्थान आप इसी से समझ सकते हैं. उन्होंने कहा ''महाराणा प्रताप के बताए रास्ते पर चलने की जरूरत है, उन्हें जीने की जरूरत हैं.''  


उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप को आजकल विकृत रूप से भी प्रस्तुत किया जा रहा है. हिंदुत्व से जोड़ा जा रहा है. उन्होंने कहा कि रामायण, गीता, महाभारत कहीं भी हिंदू शब्द नहीं मिलेगा, लेकिन क्षत्रिय शब्द मिलेगा. उन्होंने कहा ''क्षात्र धर्म युगे-युगे''. महाराणा प्रताप का सेनापति हकीम खान सूर था, जबकि अकबर का सेनापति मान सिंह था. उन्होंने आज के इस दौर में महाराणा प्रताप के महत्व को समझने की बात कहते हुए कहा कि आज यह जरूरी हो गया है. लोग इतिहास को विकृत कर रहे हैं. 


2000 के नोट बंद किए जाने पर दिया ये बयान


वहीं 2000 के नोट बंद किए जाने के सवाल पर बाहुबली नेता ने कहा कि नोट कब आता है और कब बंद होता ये बंद करने वाले से पूछिये कि चालू क्यों हुआ था? वहीं आनंद मोहन ने पटना के कई प्रमुख जगहों पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा लगाने के लिए बिहार के सीएम नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया.


इसे भी पढ़ें: Patna Fake Currency: पटना में छापे जा रहे थे नकली नोट, युवक करते थे BPSC की तैयारी, आपके पास तो नहीं पहुंचे ये रुपये?