पटनाः बिहार में महागठबंधन (Bihar Mahagathbandhan) की सरकार बन गई है और इस बीच एक चौंकाने वाली और पुलिस की लापरवाही को भी दर्शाने वाली तस्वीर सामने आई है. बिहार के गोपालगंज जिले के तत्कालीन डीएम जी. कृष्णैया हत्याकांड मामले में बाहुबली और पूर्व सांसद आनंद मोहन (Anand Mohan) को कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई थी. बाद में ऊपरी अदालत से सजा को आजीवन कारावास में बदल दिया गया था. हालांकि इस तस्वीर को देख लीजिए कि जेल में रहते हुए भी उनके क्या जलवे हैं.
दरअसल, यह तस्वीर रक्षाबंधन के दिन यानी 12 अगस्त की बताई जा रही है. उस दिन आनंद मोहन को पुलिस अभिरक्षा में पटना में लाया गया था. इसी बीच आनंद मोहन ने पुलिस सुरक्षा में ही अपने परिवार के लोगों से मिलने पहुंच गए. उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया. बता दें कि आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद आरजेडी से विधायक हैं. वहीं पत्नी पूर्व सांसद लवली आनंद आरजेडी की वरिष्ठ नेता हैं और अब बिहार में आरजेडी भी सरकार में आ गई है. इसको लेकर सोशल मीडिया पर भी लोग कई तरह की बातें कह रहा हैं.
पुलिस पर भी उठ रहे हैं सवाल
गौरतलब है कि आनंद मोहन को पेशी के लिए पटना लाया जाता रहा है. 12 अगस्त को वो सीधे अपने पाटलिपुत्र स्थित आवास पहुंच गए. यहां उनकी पत्नी पूर्व सांसद लवली आनंद और विधायक बेटे चेतन आनंद भी थे. इधर, आनंद मोहन को उनके पटना वाले आवास पर पहुंचने के लेकर पुलिस पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं. जब पेशी के लिए लाया गया था तो वे अपने निजी आवास पर कैसे पहुंच गए?
आरजेडी ने क्या कहा?
आरजेडी उपाध्यक्ष और वरिष्ठ नेता तनवीर हसन ने कहा कि आनंद मोहन की तस्वीर परिवार व समर्थकों के साथ जो आई है वह 12 तारीख की है या उसके पहले की इसकी जांच होनी चाहिए. महागठबंधन सरकार को बीजेपी बेवजह बदनाम कर रही है. सत्ता से बाहर होने के बाद से बीजेपी बौखलाई हुई है. अनाप-शनाप आरोप लगा रही है. यह पुरानी तस्वीर भी तो हो सकती है.
बीजेपी ने क्या कहा?
बिहार बीजेपी के प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि महागठबंधन सरकार बनते ही जंगलराज वापस आ गया है. आनंद मोहन का इस तरह खुलेआम घूमना उसका ताजा उदाहरण है. उम्र कैद की सजा काट रहे हैं. अन्य अपराधी भी अब इसी तरह खुलेआम घूमेंगे. आम जनता डरी हुई है. महागठबंधन सरकार इस पर जवाब दे. गुंडे, अपराध जगत के बेताज बादशाह का बिहार में राज होगा. जंगलराज की शुरुआत हो चुकी है. महागठबंधन सरकार बनते ही दर्जन भर हत्याएं हो चुकी हैं. कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा रही है.
यह भी पढ़ें-
Bihar Politics: क्या महागठबंधन के होने जा रहे हैं LJP के सांसद? MP वीना देवी ने बताया सच