पटना: पूर्व सांसद और बाहुबली नेता रहे आनंद मोहन की बेटी सुरभि आनंद की आज 15 फरवरी को शादी है. आनंद मोहन बाहुबली नेता रहे हैं लेकिन उनकी बेटी सुरभि आनंद वकील हैं. उन्होंने अपनी बेटी के लिए ए ग्रेड की नौकरी वाला लड़का भी खोजा है जिससे सुरभि की शादी हो रही है. आनंद मोहन शादी को लेकर पैरोल पर बाहर हैं. हत्या के एक मामले में वह जेल की सजा काट रहे हैं.


बिहार में बाहुबली नेताओं की जब भी बात की जाती है तो आनंद मोहन का भी नाम आता है. 1994 में गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी कृष्णैया हत्याकांड में उन्हें जेल की सजा हुई थी. आज करीब 17 साल से आनंद मोहन जेल में हैं. डीएम हत्याकांड को लेकर कोर्ट से उन्हें मौत की सजा मिली थी. 2008 में हाई कोर्ट ने उम्रकैद में बदल दिया. जुलाई 2012 में पटना हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने भी बरकरार रखा. आनंद मोहन पर हत्या, लूट, अपहरण, फिरौती, दबंगई समेत दर्जनों मामले दर्ज हैं.



स्वतंत्रता सेनानी परिवार से रखते हैं ताल्लुक


कोसी क्षेत्र के कद्दावर और बिहार की राजनीति में अपनी कदम रखने वाले आनंद मोहन का स्वतंत्रता सेनानी परिवार में जन्म हुआ था. परिवार के कई लोगों ने आजादी की लड़ाई में हिस्सा लिया था. आनंद मोहन ने भी आपातकाल के दौरान जेपी आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था. दो साल जेल में भी रहना पड़ा था. 1990 के विधानसभा चुनाव में आनंद मोहन जनता दल के टिकट पर चुनाव लड़कर एमएलए बने थे.


ये वो समय था जब देश में मंडल आयोग को लागू किया गया था. इसमें सबसे अहम बात थी कि सरकारी नौकरियों में ओबीसी को 27% का आरक्षण देना. आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद हैं जो पूर्व सांसद भी रह चुकी हैं और पिछले विधानसभा चुनाव में उनके बेटे चेतन आनंद आरजेडी में शामिल हुए थे. चेतन आनंद को पिछले चुनाव में विधानसभा में जीत भी हुई है.


शादी में पहुंचेंगे कई राजनीतिक दिग्गज


फिलहाल बाहुबली नेता आनंद मोहन पैरोल पर जेल से बाहर आए हुए हैं. आज उनकी बेटी सुरभि आनंद की शादी राजहंस सिंह से होगी. राजहंस भारतीय रेल यातायात सेवा (IRTS) में 'ए' ग्रेड के ऑफिसर हैं. पटना में यह शादी हो रही है. शादी की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. सुरभि आनंद की शादी में कई बड़े-बड़े राजनीतिक दिग्गजों के पहुंचने की उम्मीद है.


यह भी पढ़ें- BBC IT Survey: ललन सिंह ने खोज लाया PM का एक पुराना VIDEO, बीबीसी के लिए कभी नरेंद्र मोदी ने कही थी ये बात