Anand Mohan Row: विजय कुमार सिन्हा का बड़ा आरोप, बताया आनंद मोहन के साथ क्यों 26 लोगों की हो रही रिहाई
Anand Mohan Singh News: बुधवार (26 अप्रैल) को विजय कुमार सिन्हा ने बयान दिया है. आनंद मोहन के साथ बाकी 26 कैदियों की रिहाई को लेकर वह सरकार पर हमलावर दिखे.
पटना: जेल मैन्युअल कानून में संशोधन हो चुका है. सरकार ने बाहुबली नेता आनंद मोहन (Anand Mohan) सहित 27 कैदियों को रिहा करने का नोटिफिकेशन जारी किया है. बीजेपी को मुद्दा मिल गया है सरकार को घेरने के लिए लेकिन फूंक-फूंक कर बयान दिया जा रहा है. बीजेपी आनंद मोहन पर सीधे तौर पर हमला नहीं कर रही है, लेकिन आनंद मोहन के साथ बाकी 26 कैदियों की रिहाई को लेकर बीजेपी सरकार पर हमलावर है. नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) ने इसके पीछे बड़ा आरोप लगाया है. बुधवार (26 अप्रैल) को विजय कुमार सिन्हा ने बयान दिया.
विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार में अब गुंडाराज आ गया है. लालू प्रसाद यादव के समय में जंगलराज था और अब नीतीश कुमार के समय में गुंडाराज आ गया है. इस राज्य में गुंडों को संरक्षण दिया जा रहा है. विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आनंद मोहन की आड़ में 26 वैसे लोगों को छोड़ रहे हैं जो कुख्यात अपराधी रहे हैं. इससे स्पष्ट होता है कि सरकार गुंडों और माफिया को संरक्षण देने के लिए कानून बदलती है.
'ये सरकार को चुनाव जिताने में मदद करेंगे'
आनंद मोहन के साथ 26 अन्य कैदियों की रिहाई पर विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि अगर छोड़ना ही है तो चार लाख कैदियों को छोड़ें जो बेवजह जेल की सजा काट रहे हैं. बहुत ऐसे कैदी हैं जिनकी सजा 20 साल से ज्यादा हो गई है, लेकिन उन लोगों का इस सूची में नाम नहीं है क्योंकि वह सभी अनुसूचित जाति से आते हैं. यह सरकार उन्हीं लोगों को रिहा कर रही है जो अपने आतंक के बल पर सरकार को चुनाव जिताने में मदद करेंगे. विजय कुमार सिन्हा यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार ने चुनाव की राजनीति के लिए कानून में बदलाव कर गुंडों और माफिया को जेल से बाहर कर रही है.
यह भी पढ़ें- Anand Mohan Singh: 'मेरा प्रणाम बोल दीजिएगा... ', जेल जाने से पहले हाथ जोड़कर आनंद मोहन क्या कह गए?