Anand Mohan: पूर्व बाहुबली सांसद आनंद मोहन जेल से छूटने के हमेशा सुर्खियों में रहते हैं और हर मुद्दे पर अपनी बात बेबाकी से रखते हैं. वहीं, गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने पूर्व पीएम चंद्रशेखर को लेकर बड़ी मांग की. उन्होंने कहा कि पूर्व पीएम चंद्रशेखर गरीबों, किसानों और मजदूरों की आवाज थे. जिन लोगों को अब तक भारत रत्न मिला है, वे महान हैं और मैं उन सभी का सम्मान करता हूं. हालांकि, मुझे लगता है कि चंद्रशेखर का योगदान किसी से कम नहीं है. उन्हें अब तक भारत रत्न नहीं मिला है और यह उनके साथ अन्याय है. लवली आनंद संसद के आगामी सत्र में इस मुद्दे को उठाएंगी.
उन्नाव बस दुर्घटना पर बोले आनंद मोहन
वहीं, उन्नाव बस दुर्घटना पर बात करते हुए आनंद मोहन सिंह ने कहा कि मैं और लवली आनंद कल झारखंड के देवघर में एक कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे. अचानक हमें उन्नाव में हुई दुर्घटना के बारे में बताया गया. 18 लोगों की मौत हो गई. पीड़ित हमारे लोकसभा क्षेत्र से थे. इसलिए हम उन्नाव आए हैं. जिले के अधिकारी हमारे साथ सहयोग कर रहे हैं. हम सीएमओ के साथ भी समन्वय कर रहे हैं.
उन्नाव में हुई थी भीषण सड़क दुर्घटना
बता दें कि डबल डेकर बस बुधवार को बिहार के शिवहर से राजधानी दिल्ली जा रही थी. इस बीच, जैसे ही बस लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बेहटा मुजावर थाना इलाके में हवाई पट्टी पर पहुंची, वह दूध के टैंकर से टकरा गई. इससे यह हादसा हो गया. हादसा इतना भयावह था कि बस के परखच्चे उड़ गए. इस घटना में 18 लोगों की मौत हो गई और 19 यात्री घायल हो गए. इसमें घटना में लगभग 15 से ज्यादा लोग बिहार के थे. वहीं, इस हादसे में 20 लोग ऐसे थे जो बाल-बाल बच गए.
ये भी पढ़ें: NEET Paper Leak: नीट मामले में CBI को मिली बड़ी सफलता, आरोपी रॉकी को दबोचा, पटना के कोर्ट में हुई पेशी