Bihar Politics: आनंद मोहन का खुला चैंलेज, कहा- इस बार तुमने गलत नंबर डायल कर दिया है, 2024 में दिख जाएगा परिणाम
Supaul News: पूर्व सांसद आनंद मोहन गुरुवार को सुपौल पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि आनंद मोहन आजीवन कैद की सजा झेलने को तैयार है, लेकिन सांप्रदायिक ताकत के सामने सिर झुकाने को कभी नहीं.
![Bihar Politics: आनंद मोहन का खुला चैंलेज, कहा- इस बार तुमने गलत नंबर डायल कर दिया है, 2024 में दिख जाएगा परिणाम Anand Mohan Singh Challenge Results Will be Seen in 2024 Lok Sabha Election Told About BJP B Team ann Bihar Politics: आनंद मोहन का खुला चैंलेज, कहा- इस बार तुमने गलत नंबर डायल कर दिया है, 2024 में दिख जाएगा परिणाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/02/54648881b1dfc1ad3b9e0020aadb19841685678235213169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सुपौल: जेल से रिहाई के बाद बीते गुरुवार (1 जून) की शाम पहली बार पूर्व सांसद आनंद मोहन सिंह (Anand Mohan Singh) सुपौल पहुंचे. यहां देर शाम कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. किशनपुर के सिसौनी गांव में आयोजित जन सभा में उन्होंने बीजेपी (BJP) पर जमकर हमला बोला. आनंद मोहन ने दलित विरोधी कहे जाने वाले बयान के जवाब में कहा कि आज बीजेपी की बी टीम हैदराबाद और उत्तर प्रदेश में है तो वहीं सी टीम ईडी, सीबीआई और आयोग है.
आनंद मोहन ने कहा कि लोग उन्हें अपने संपर्क अभियान को धीमा करने की नसीहत देते हैं, लेकिन 2024 का चुनाव सबका परिणाम बताएगा. उन्होंने कहा कि कुछ लोग आठ अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई से पहले शांत रहने को कहते हैं, लेकिन उन्हें भरोसा है. अगर इस बार भी गलती हुई तो वो आजीवन कैद झेलने के लिए तैयार हैं, लेकिन सांप्रदायिक ताकत के सामने सिर झुकाने को कभी तैयार नहीं हैं.
आनंद मोहन ने कहा कि आज देश में मुसलमान ओर पड़ोसी में पाकिस्तान ही बस मुद्दा है. अगर ये दोनों मुद्दे नहीं हों ओर प्रेस का स्विच ऑफ हो जाए तो ये लोग छटपटा के मर जाएंगे. इस बार तुमने गलत नंबर डायल कर दिया है. आने दो 2024 का चुनाव, हम तुमको तुम्हारी औकात बता देंगे.
आनंद मोहन याद दिलाई पुरानी बात
बीजेपी पर निशाना साधते हुए आनंद मोहन ने कहा कि नोटबंदी और कोरोना के दौरान जब लोग चार हजार बदलने के लिए लाइन में थे तब बीजेपी का करोड़ों का कार्यालय बन रहा था. राम मंदिर के नाम पर शिला पूजन हो रहा था. लोगों से ईंट ली जा रही थी. सब बीजेपी कार्यालय बनाने में लगा दिया. इतना ही नहीं उन्होंने सरदार पटेल की स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि पूरे देश में उसके निर्माण के लिए भी लोहे इकट्ठा किए गए जिसको बेच कर पार्टी ने निर्माण में लगा दिया. जिस देश चीन को सबसे बड़ा दुश्मन कहते हैं वहां से मूर्ति मंगवाई गई.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: 'मैंने ही मोदी का प्रचार किया था', पीएम के संभावित बिहार दौरे से पहले PK ने बढ़ा दी BJP की टेंशन!
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)