पटना: बिहार के बाहुबली और पूर्व सांसद आनंद मोहन (Anand Mohan) इन दिनों अपने परिवार के साथ खुशियों का पल बिता रहे हैं. तीन मई को ही उनके बेटे चेतन आनंद (Chetan Anand) की शादी हुई है. शादी के बाद आनंद मोहन सिंह (Anand Mohan Singh) की पूरे परिवार के साथ तस्वीर सामने आई है. बहू आयुषी सिंह (Ayushi Singh) के साथ पूरा परिवार पूजा करने के लिए निकला है. तस्वीरें आनंद मोहन की बेटी सुरभि आनंद ने शेयर की हैं.
सोमवार (8 मई) को सुरभि आनंद ने पूरे परिवार के साथ तस्वीरें शेयर की हैं. इसमें उनके पति भी हैं. आनंद मोहन सिंह और उनकी पत्नी लवली आनंद के अलावा चेतन आनंद और उनकी पत्नी आयुषी सिंह भी दिख रही हैं. तस्वीरें शेयर करते हुए आनंद मोहन की बेटी सुरभि आनंद ने ट्वीट कर लिखा है- "न पुण्यं न पापं न सौख्यं न दु:खं न मन्त्रो न तीर्थं न वेदो न यज्ञः|अहं भोजनं नैव भोज्यं न भोक्ता चिदानन्द रूप: शिवोऽहं शिवोऽहम्||"
27 अप्रैल को जेल से आनंद मोहन की हुई है रिहाई
बता दें कि गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी कृष्णैया की हत्या के मामले में आनंद मोहन को सजा हुई थी. उन्होंने सजा पूरी कर ली थी. इसके बाद जेल मैनुअल में बदलाव कर उनकी रिहाई हमेशा के लिए कर दी गई. इसके बाद बिहार में सियासत भी तेज हो गई थी. 27 अप्रैल को सुबह 6.15 में सहरसा जेल से आनंद मोहन की रिहाई हुई थी. हालांकि किसी ने देखा नहीं और वे देहरादून पहुंच गए.
रिहाई पर बिहार सरकार से मांगा गया जवाब
इस रिहाई के बाद बीते सोमवार (8 मई) को सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका पर सुनवाई हुई. जी कृष्णैया की पत्नी उमा देवी ने याचिका दायर की थी. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में बिहार सरकार को नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा है.
गौरतलब है कि आनंद मोहन की रिहाई के बाद से सियासी बवाल जारी है. यही कारण है कि आनंद मोहन ने तीन मई को अपने बेटे चेतन आनंद की शादी इस तरह से की ताकि ज्यादा लोगों को पता न चले. शादी में करीबी और परिवार के लोग ही पहुंचे थे.
यह भी पढ़ें- The Kerala Story: बिहार में भी टैक्स फ्री होगी फिल्म 'द केरला स्टोरी'? गिरिराज सिंह ने यूपी की तरह यहां भी कर दी मांग