Anand Mohan Singh Row: साल 1994 में गोपालगंज (Gopalganj) के तत्कालीन जिलाधिकारी जी कृष्णैया (G Krishnaiah) की हत्या के मामले में सजा काटने वाले बाहुबली नेता आनंद मोहन सिंह गुरुवार को जेल से रिहा हो गए. इस पर जी कृष्णैया की पत्नी उमा देवी (Uma Devi) ने नाराजगी जाहिर की है. उमा देवी ने राष्ट्रपति और पीएम से इस मामले में हस्तक्षेप करने और बिहार (Bihar) के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से आनंद मोहन को वापस जेल भेजने की अपील की है. इस पर आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद ने उन्हें सांत्वना दी है.


लवली आनंद ने कहा है, "जी कृष्णैया की हत्या का दर्द हमें भी है. अगर यह घटना आनंद मोहन के सामने होती तब वे कभी ऐसा नहीं होने देते. हम उनकी रक्षा करने की पूरी कोशिश करते. जी कृष्णैया की हत्या हुई तो दो परिवार को सबसे ज्यादा दर्द हुआ. हम लोग को भी काफी कष्ट हुआ, सब लोग जानते हैं कि आनंद मोहन इस मामले में निर्दोष हैं. वे स्वतंत्रता सेनानी के परिवार से आते हैं और हमेशा गलत का विरोध करते रहे हैं लेकिन वह जेल चले गए. हम लोगों ने कानून का पालन किया. माननीय न्यायालय का जो आदेश हुआ उसका पालन किया."



'जी कृष्णैया बहुत ईमानदार अधिकारी थे'


आनंद मोहन की पत्नी ने आगे कहा, "दूसरी तरफ उमा कृष्णैया, जिनका सुहाग उजड़ गया, जी कृष्णैया बहुत ईमानदार अधिकारी थे, उसका हमें भी दर्द है. अगर यह घटना हम लोग के सामने होती या आनंद मोहन के सामने होती तो कभी नहीं होने देते. हम लोग जान पर खेलकर भी जी कृष्णैया की जान बचा लेते. निश्चित तौर पर हम लोग के सामने या आनंद मोहन के सामने यह घटना नहीं हुई थी लेकिन जो भी हुआ हम लोगों ने कोर्ट के आदेश का पालन किया. 15 साल का वक्त कम नहीं होता है और आनंद मोहन जेल में बिताए."


आनंद मोहन की रिहाई पर लवली आनंद ने क्या कहा?


लवली आनंद ने कहा कि हम लोग एक-एक दिन का इंतजार किए. 15 साल तक हमारे बच्चे और समर्थक जागे हुए हैं. 15 साल तक हम लोग इंतजार करते रहे, न होली, न दिवाली और न दशहरा मनाया. हम लोग इसी इंतजार में थे कि जिस तरह भगवान राम 14 साल वनवास करके अयोध्या वापस लौटे थे, उसी तरह आनंद मोहन सजा काटकर बाहर आ रहे हैं, तब हम लोग त्योहार मनाएंगे. अब आ रहे हैं तो हमारे समर्थकों, बच्चों और सभी के लिए खुशी की बात है. उन्होंने आनंद मोहन की रिहाई पर कहा, "हम ईश्वर, बिहार सरकार और अपने समर्थकों का आभार व्यक्त करते हैं. खुशी को शब्दों में बयां नहीं कर सकते हैं."



ये भी पढ़ें- Anand Mohan: आनंद मोहन की रिहाई पर बिहार की सियासत गर्म, आमिर सुबहानी ने दी कानूनी सफाई, कहा- नहीं है गलत फैसला