पटना: पूर्व सांसद और बाहुबली आनंद मोहन (Anand Mohan) की आज गुरुवार (27 अप्रैल) को रिहाई होने वाली है. वह अपने बेटे की सगाई पर 15 दिनों की पैरोल पर बाहर आए थे. बुधवार (26 अप्रैल) को वह सहरसा जेल चले गए. जेल मैनुअल में संशोधन के बाद आनंद मोहन समेत 27 कैदियों की रिहाई होनी है. कुछ की रिहाई हो चुकी है. आज आनंद मोहन की भी रिहाई होनी है. इस बीच आनंद मोहन की रिहाई को लेकर सियासी माहौल भी गर्म है. इसका विरोध भी हो रहा है.
दरअसल, गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी कृष्णैया की हत्या के मामले में आनंद मोहन को सजा हुई थी. अब रिहाई के आदेश के बाद जी कृष्णैया के परिवार, आईएएस एसोसिएशन समेत कई जगहों से विरोध शुरू हो गया है. ऐसे में सवाल है कि क्या रिहाई पर संकट आ सकता है? अगर रिहाई होगी तो कितने बजे होगी? ऐसे सवालों का जवाब आनंद मोहन की वकील संगीता सिंह ने दिया है.
'अब दोबारा नहीं हो सकता रिवीजन'
संगीता सिंह ने कहा कि सुपौल, मधेपुरा में आनंद मोहन जो भी केस चल रहा था वह सब खत्म हो गया है. क्लीयरेंस आ गया है. देहरादून में एक मामला चल रहा था. वहां से भी क्लीयरेंस आ जाएगा. 27 अप्रैल को रिहाई हो जाएगी. आनंद मोहन डीएम जी कृष्णैया हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा काट रहे थे. जी कृष्णैया की पत्नी उषा देवी ने रिहाई का विरोध किया है. कोर्ट जा सकती हैं. आईएएस एसोसिएशन भी रिहाई का विरोध कर रहा है. इस पर आनंद मोहन की वकील ने कहा कि इन सब के कारण रिहाई में कोई दिक्कत नहीं होगी. एक बार रिहाई के आदेश पर मुहर लग गई तो दोबारा उस पर रिवीजन नहीं हो सकता.
दोपहर बाद कभी भी हो सकती है रिहाई
रिहाई को लेकर कहा जा रहा है कि कागजी प्रक्रिया लगभग पहले ही पूरी हो चुकी है. आज आनंद मोहन की दोपहर के बाद कभी भी रिहाई हो सकती है. बता दें कि 24 अप्रैल को आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद की सगाई थी. पटना के विश्वनाथ फार्म में सगाई हुई थी. बेटे के सगाई के दिन ही खबर आई थी कि आनंद मोहन की स्थायी रिहाई हो जाएगी.
जेल जाने से पहले कहा- सबको प्रणाम
बुधवार को करीब 12 बजे सहरसा स्थित एक होटल से आनंद मोहन सरेंडर करने के लिए निकले थे. इस दौरान पूर्व सांसद आनंद मोहन ने चलते-चलते मीडिया के सवालों का जवाब दिया था. कहा था वह अभी कुछ नहीं बोलेंगे. निकलकर बोलेंगे. आनंद मोहन ने कहा था कि जितने सवालों पर बोलना था वह सब बोल चुके हैं. अब कोई नया नहीं है. आईएएस संगठन के विरोध को लेकर किए गए सवाल पर उन्होंने कहा था कि वह सबको प्रणाम करते हैं. उन्होंने ये भी कहा कि सब सियासी सवालों का भी वो जवाब देंगे.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: 'बगावत विचार की थी, लेकिन आज भी...', आनंद मोहन की रिहाई से पहले पप्पू यादव का बड़ा बयान