पटना: बिहार के बाहुबली पूर्व सांसद आनंद मोहन के बेटे आरजेडी विधायक चेतन आनंद की सोमवार को पटना में सगाई हुई. इस खास मौके पर बड़े-बड़े दिग्गज नेताओं ने शिरकत की. सगाई समारोह का आयोजन शाही अंदाज में किया गया था. पटना के चक बैरिया के विश्वनाथ फार्म में बने तालाब के अंदर नाव पर चेतन ने आयुषी को अंगूठी पहनाई. नाव को फूलों से सजाया गया था. नाव पर सफेद रंग के फूल के बीच चेतन और आयुषी की जोड़ी कमाल की लग रही है.


सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी हुए शामिल


बाहुबली और पूर्व सांसद आनंद माेहन के बेटे चेतन आनंद की सगाई में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव शामिल हुए. आनंद मोहन की होने वाली बहू आयुषी सिंह और बेटे चेतन आनंद ने नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव का पैर छूकर आर्शीवाद लिया. इस दौरान कई राजनीतिक दिग्गज भी मौजूद रहे.



चेतन आनंद की शादी तीन मई को देहरादून से होगी. बता दें कि सगाई समारोह पर वेज, नॉनवेज, चाइनीज फूड आदि के इंतजाम किए गए थे. पटना के विश्वनाथ फार्म हाउस पर हुई इस सगाई में कई बड़े-बड़े लोगों को बुलाया गया था.


बाहुबली पूर्व सांसद आनंद मोहन सिंह के बड़े बेटे और आरजेडी विधायक चेतन आनंद की सोमवार को सगाई हुई है. तीन मई को देहरादून में शादी होगी. पटना के जिस विश्वनाथ फार्म में उनकी बेटी सुरभि आनंद की कुछ महीने पहले शादी हुई थी, उसी में उनके बेटे की सगाई हुई है. शाम 7:15 बजे अंगूठी पहनाने की रस्म पूरी हुई है.


वहीं सगाई के दिन आनंद मोहन को एक बड़ा तोहफा मिला है. बिहार सरकार ने आनंद मोहन के रिहाई पर मुहर लगा दी है. आज शाम को रिहाई के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है बेटे की सगाई के दिन ही मिली इतनी बड़ी खुशखबरी से परिवार में खुशी की लहर है.