Anand Mohan News: 'आने वाले दिनों में...', लालू यादव की पार्टी को लेकर आनंद मोहन के दावे से RJD में मची खलबली
Anand Mohan: केंद्र सरकार गिरने को लेकर लालू यादव की भविष्यवाणी पर बिहार में सियासत गरमाई हुई है. वहीं, इस पर पूर्व बाहुबली सांसद आनंद मोहन ने बड़ा बयान दिया है.
![Anand Mohan News: 'आने वाले दिनों में...', लालू यादव की पार्टी को लेकर आनंद मोहन के दावे से RJD में मची खलबली Anand Mohan statement on Lalu Yadav and Tejashwi Yadav party RJD Anand Mohan News: 'आने वाले दिनों में...', लालू यादव की पार्टी को लेकर आनंद मोहन के दावे से RJD में मची खलबली](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/11/ca8308b3d3ce79837bb8ca496425ee501720714866893624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Anand Mohan News: आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव पर हमला बोलते हुए आनंद मोहन ने गुरुवार को कहा कि वो मसखरा के रूप में जाने जाते हैं. अब पता चला वो ज्योतिष भी हो गए हैं. इससे पहले उनके युवराज ने कहा खेला होवे. उन्हीं के साथ खेला हो गया. आने वाले दिनों में उन्हीं के दल में टूट होगी.
बता दें कि आरजेडी की स्थापना दिवस के मौके पर लालू यादव ने कहा था कि अगस्त माह में केंद्र की एनडीए सरकार गिर जाएगी. इस बयान के बाद बिहार में सियासत गरमा गई थी और खूब आरोप-प्रत्यारोप लगे.
आनंद मोहन ने की सीएम योगी की तारीफ
वहीं, उन्नाव हादसे को लेकर जेडीयू नेता आनंद मोहन ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि इसमें शिवहर जिले से भी यात्री थे, जहां से हमारी पत्नी सांसद हैं, वहां के भी लोग घायल हुए हैं और मौतें हुई हैं. जिस तरह उत्तर प्रदेश शासन और उन्नाव जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई किया है, उसके लिए मैं उन्हें साधुवाद देता हूं.
उन्होंने कहा कि बहुत ही संवेदनशील तरीके से एसी एंबुलेंस से मृतकों को भेजा गया. जो प्राइवेट एंबुलेंस कर लिए थे, उनके खाते में पैसा भेज दिया गया. यूपी और बिहार सरकार ने दो-दो लाख रुपए देने का ऐलान किया है, ये काबिले तारीफ है. इसके लिए मैं सीएम योगी से मिलकर उनका आभार प्रकट करूंगा.
घटना के बाद उन्नाव पहुंचे आनंद मोहन
गौरतलब है कि बिहार के शिवहर जिले से दिल्ली जा रही एक स्लीपर बस उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में 18 यात्रियों की मौत हो गई है, जबकि 19 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं. इस घटना में शिवहर के कई लोगों की जान गई है. इसके बाद आनंद मोहन अपनी पत्नी सांसद लवली आनंद के साथ यूपी के उन्नाव निकल गए.
ये भी पढ़ें: Anand Mohan: 'यह उनके साथ अन्याय है', पूर्व PM चंद्रशेखर को लेकर आनंद मोहन की बड़ी मांग, कहा- संसद में उठेगा मुद्दा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)